ई-केवाईसी नहीं कराने पर अप्रैल माह में नहीं मिलेगी योजना का लाभ

संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को अब ई-केवाईसी कराना होगा। केवाईसी नहीं कराने पर नए वित्तीय वर्ष से लाभार्थियों को योजना से वंचित कर उनकी किस्तें रोक दी जाएगी। आनलाइन ई-केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी करनी है, अन्यथा अप्रैल में मिलने वाली किस्त रोक दी जाएगी। उक्त बातों की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार मार्च माह में प्रक्रिया हर हाल में पूरी कर लें ताकि अप्रैल में मिलने वाली किस्त के लिए किसानों को परेशान न होना पड़े।


उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी का सत्यापन किसान खुद भी कर सकते हैं। यदि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिक है तो पीएम-किसान के वेब पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी का विकल्प चुनकर दिए गए निर्देश का पालन कर खुद भी कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना पड़ता है। इसके बाद मैसेज के माध्यम से प्राप्त ओटीपी डालकर अपना ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यदि किसान का मोबाइल नंबर आधार से लिक नहीं है तो उन्हें सीएससी सेंटर जाकर बायोमेट्रिक ई-केवाईसी करानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को सरकार छह हजार रुपये की वित्तीय सहायता उनके बैंक खाते में उपलब्ध कराती है। ठाकुरगंज में मौजूदा समय में करीब 14 हजार पांच सौ किसान योजना के तहत लाभ उठा रहे हैं। यह धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में दो हजार रुपये प्रति किस्त के हिसाब से तीन बार में ट्रांसफर की जाती है। अप्रैल में 11 वीं किस्त जारी की जाएगी। इससे पहले ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।

अन्य समाचार