बंधन बैंक लूटकांड में शोकहारा गिरोह पर निगाह

जागरण संवाददाता, खगड़िया: खगड़िया के एमजी मार्ग स्थित बंधन बैंक से दिनदहाड़े 40 लाख से अधिक लूट मामले में पुलिस की निगाह शोकहारा(बरौनी) गिरोह पर है। अलग-अलग टीम द्वारा कई जिलों में छापेमारी की जा रही है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। हालांकि घटना के चार दिनों बाद भी पुलिस को अधिक कुछ हाथ नहीं लगी है। टीम द्वारा समस्तीपुर, रोसड़ा, बेगूसराय, मुंगेर आदि के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। टीम में शामिल एक पुलिस अधिकारी का कहना हुआ कि घटना के समय अपराधियों द्वारा मुंह पर मास्क और हेलमेट लगाए रहने से पहचान में परेशानी हो रही है। अब तक एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई है। जेल में बंद इस तरह के अपराध में शामिल अपराधियों से भी पूछताछ करने की सूचना है। कई जिलों के थानों से अपराधियों का आपराधिक इतिहास एकत्रित कर उसकी गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है। एसआइटी की निगाह बरौनी के शोकहारा और कटिहार के कोढ़ा गिरोह पर भी है। संभावना यह है कि यह गिरोह घटना में शामिल हो सकता है। एनएच 31 होकर बेगूसराय की ओर अपराधियों के भागने से पूरी संभावना जताई जा रही है कि इसमें शोकहारा गिरोह का हाथ हो सकता है। पिछले साल ऊपरगामी पुल पर पिस्तौल की नोक पर व्यवसायी से रुपये छिनतई का मामला सामने आया था। खगड़िया प्लेटफार्म से एक शिक्षक से पांच लाख छिनतई मामले में उक्त गिरोह की संलिप्तता आने पर कई को गिरफ्तार किया गया था। यह गिरोह अक्सर बैंक ग्राहक को बैंक से ही नजर रखकर छिनतई की घटना को अंजाम देते रहा है। इस गिरोह के सदस्य भी पल्सर और अपाची बाइक का उपयोग घटना में करते रहा है। इस तरह की हिम्मत से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी गिरोह का हाथ बैंक लूट में हो। बहरहाल, जब तक पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग नहीं लग जाते, बहुत कुछ कह पाना मुश्किल ही होगा। कोट


अलग-अलग टीम द्वारा कई जिलों में छापेमारी की जा रही है। संभव है कि इस घटना में शोकहारा गिरोह का हाथ हो। इस ओर भी कारगर कार्रवाई की जा रही है।
सुमित कुमार, सदर एसडीपीओ, खगड़िया।

अन्य समाचार