चिलौनी उत्तर पंचायत में आयोजित शिविर में 12 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल) : शिक्षाविद् स्व. प्रताप नारायण दास एवं प्रमोद कुमार दास की स्मृति में प्रखंड के चिलौनी उतर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय तीनटोलिया के परिसर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बिहार सर्वोदय मंडल के महामंत्री सह सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश प्राण ने की। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया अनिल कुमार यादव, संगीत शिक्षक सह सरंक्षक कलाकार संघ के अध्यक्ष मुकेश मिलन और संजय सुमन निदेशक, भीमपुर सेंट्रल स्कूल उपस्थित थे। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रकाश प्राण ने कहा कि लोग भूदान, वस्त्र दान, अन्न दान, रुपए दान करते ही रहते हैं। परंतु रक्तदान करने वाले विरले ही मिलते हैं। रक्तदान न सिर्फ दान है बल्कि किसी मरने वाले व्यक्ति को जीवन देता है। रक्त के अभाव में मासूम से लेकर हर उम्र के लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है। आज यहां रक्तदान करने वाले सहरसा, पिपरा, वीरपुर, प्रतापगंज, बौराहा और सुपौल से रक्तवीर पधार कर अपना रक्तदान कर एक महान सामाजिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय मधेपुरा की टीम के द्वारा रक्त संग्रह का कार्य किया जा रहा है। मुख्य अतिथि मुखिया अनिल कुमार यादव ने शिक्षाविद स्व. प्रताप नारायण दास एवं प्रखर समाजसेवी स्व. प्रमोद कुमार दास की चर्चा करते हुए कहा कि इस समाज से अचानक इन दोनों विभूतियों का स्वर्गलोक चले जाने से पंचायत के लोगों में कमी महसूस की जा रही है। हम सबों को चाहिए कि उनके नक्शे कदम पर चल कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करें। संतमत चेतना विकास मंच के संस्थापक रक्तवीर हिमांशु प्रणव की सराहना की गई। रक्तवीर हिमांशु प्रणव ने कहा कि एक यूनिट रक्त से हम तीन लोगों की जान बचाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नियमित नब्बे दिन के अंतराल पर रक्तदान करने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। रक्तदान शिविर में कुल बारह लोगों ने 12 युनिट रक्त का दान किया। इस मौके पर ब्लड बैंक मधेपुरा प्रभारी डा. राजकुमार पुरी, प्रभाष कुमार, एचएम ब्रह्मानंद कुमार, शंशाक सागर, राहुल वर्मा, प्रीति कुमारी, स्वर्णिम शानू सहित स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।


अन्य समाचार