मरौना में स्थापना दिवस पर लगाए गए थे विभिन्न विभागों के स्टाल

संवाद सूत्र, मरौना(सुपौल):सुपौल जिला के 32 वें स्थापना दिवस को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को विभिन्न विभागों के द्वारा जागरूकता स्टाल लगाया गया है। स्टाल का उद्घाटन विधिवत रूप से डीसीएलआर, बीडीओ अभिमन्यु कुमार,अंचलाधिकारी निरंजन सुमन ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामप्रसाद सिंह यादव के द्वारा किया गया। इस दौरान डीसीएलआर नुरुल ऐन ने प्रखंड परिसर में लगाए गए जागरूकता स्टाल पर कार्यरत कर्मी से स्टाल के बारे में पूछताछ की। डीसीएलआर ने सभी को जिला स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिला को प्रगतिशील बनाने का प्रयास हम सबों को करना चाहिए। स्थापना दिवस को लेकर कुल 13 स्टाल लगाए गये थे। जिसमें समेकित बाल विकास कार्यालय के द्वारा पोषण दिवस, मातृत्व वंदन योजना, गोद भराई दिवस, अन्नप्रासन दिवस की जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई थी । राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा लोक सेवा, अतिक्रमण से जुड़े मामले, जनता दरबार, वज्रपात से बचाव एवं बाढ़ से बचाव के स्टाल लगाये गये थे। मनरेगा कार्यालय के द्वारा नये जाब कार्ड का आवेदन, काम मांगने का आवेदन, निजी लाभ योजना के बारे में जागरूकता स्टाल लगाया गया था। पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्राम स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं का जागरूकता स्टाल भी लगाया गया था। पीएचईडी विभाग के द्वारा पानी से होने वाली बीमारियों एवं पानी जांच की प्रस्तुति की गई थी। पशुपालन विभाग के द्वारा पशुओं को बीमारी से बचाव से चारा के रख रखाव के बारे में जानकारी दी जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टेलीमेडिसिन, परिवार नियोजन,कोरोना टीकाकरण को प्रदर्शित किया गया था। वही शिक्षा विभाग के द्वारा मध्यान्ह भोजन ,सर्व शिक्षा अभियान सेक संबंधित स्टाल लगाया गया था। बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल जमा, मीटर बदलने की समस्याओं को लेकर स्टाल लगाए गए थे। ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ विभाग के द्वारा शौचालय के निर्माण एवं उनसे मिलने वाले लाभों के बारे में तो वहीं सहकारिता विभाग के द्वारा फसल सहायता के बारे में जानकारी दी जा रही थी। इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के लोग विभिन्न स्टाल पर जा कर जानकारी ले रहे थे।


अन्य समाचार