चूल्हा के आग से घर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : पछुआ हवा का मौसम आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि होने लगी है। एक सप्ताह के भीतर प्रखंड क्षेत्र में कई आग लगी की घटनाएं घटित हो चुकी है। इसलिए अब लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। क्योंकि सतर्कता से ही हम आग लगी जैसे घटनाओं से सुरक्षित रह सकते हैं। मंगलवार को पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत स्थित वार्ड संख्या पांच झारबाड़ी गांव में दोपहर को अचानक खैर मोहम्मद के चूल्हा घर में आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि ग्रामीणों की सहयोग से किसी तरह आग में काबू पाया गया और बहुत बड़ी घटना घटित होने से बच गया।


पीड़ित खैर मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी गुलेशा खातून चूल्हा घर में खाना बनाकर चूल्हा को बंद कर दिया। कुछ ही देर बाद अचानक चूल्हा घर में रखे जलावन में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप अख्तियार कर लिया। वहीं आग की लपटे देखकर जब मेरी पत्नी शोर मचाने लगी तो गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं ग्रामीणों की सहयोग से बड़े मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक आग ने खैर मोहम्मद का चूल्हा घर, आवासीय मकान, मवेशी घर तथा जलावन घर को अपने आगोश में ले लिया। इस कारण घर में रखा खाने का अनाज सहित कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया है। वहीं आवासीय घर के छत का टिना भी पूरी तरह से जल गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना से उन्हें लगभग एक लाख का नुकसान हुआ है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि डा. मीर पाशा इमाम, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि इनताब आलम के ने अगलगी की घटना की जानकारी अंचलाधिकारी निश्चल प्रेम को दीऔर आपदा प्रबंधन विभाग से सहयोग राशि देने की मांग की। इस संबंध में राजस्व कर्मचारी ने बताया कि तत्काल पीड़ित परिवार को प्लास्टिक तथा खाने पीने का सामान मुहैया कराया जाएगा। वहीं जांच प्रतिवेदन अंचल कार्यालय में जमा करने के बाद पीड़ित परिवार को आपदा से नौ हजार आठ सौ रुपये का चेक दिया जाएगा।

अन्य समाचार