प्राथमिकता के आधार पर वंचितों का हुआ टीकाकरण

संवाद सहयोगी, किशनगंज : दो दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान होली पर्व को देखते हुए पूर्ण रूप से सफल रहा। 15 से 18 साल के किशोरों के साथ बुजुर्गों को टीकाकरण किया गया। फिलहाल जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के एक भी मामले एक्टिव नहीं हैं। यह बातें मंगलवार को सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर कही।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के सफल संचालन की बदौलत संक्रमण के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है। होली पर्व को लेकर बड़ी संख्या में प्रवासियों के घर वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में किसी कारण अब तक निर्धारित डोज से वंचित लोगों को सहजता पूर्वक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आम लोगों को इसका लाभ लेना चाहिये। वहीं 60 साल से अधिक उम्र के वैसे बुजुर्ग जो सत्र स्थल पर आने से असमर्थ हैं। ऐसे बुजुर्गों को घर पर जाकर टीका दिया जाता है। अभी भी लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. देवेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रवासियों के घर वापसी की संभावना को देखते हुए दो दिवसीय विशेष अभियान संचालित किया गया। ताकि किसी कारण टीका के निर्धारित डोज से वंचित लोग सहजतापूर्वक पूर्ण टीकाकरण का लाभ प्राप्त कर सकें। अभियान के क्रम में बुजुर्गों को बूस्टर डोज का टीका प्राथमिकता के आधार पर लगाया गया है। जिले में अबतक 15 वर्ष के ऊपर के 10,16,073 लोगों को पहली डोज, 79,0919 लोगो को दूसरी डोज और 11,587 लोगो को बूस्टर डोज दी गई है।

अन्य समाचार