30 को मनेगा एमयू का स्थापना दिवस, कमेटी गठित

जागरण संवाददाता, मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस 18 मार्च को है। 18 मार्च को होली होने के कारण इस वर्ष स्थापना दिवस 30 मार्च को मनाया जाएगा। हालांकि, विश्वविद्यालय में बुधवार से होली को लेकर छुट्टियां हो जाएगी। विश्वविद्यालय अब 22 मार्च को खुलेंगे। अवकाश के पूर्व ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर दो अलग-अलग कमेटी का गठन किया है। एक सात सदस्यीय कमेटी, और दूसरा चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। सात सदस्यीय कमेटी के सदस्यों को स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करने और इसके सफल संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। कमेटी में मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डा. अनूप कुमार, कुलानुशासक डा. देवराज सुमन, सीसीडीसी डा. अजय कुमार, आरडी एंड डीजे कालेज के अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षिका डा. रंजना सिंह, जेएमएस कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा. हरिश्चंद्र शाही, विवि सांस्कृतिक कला परिषद के पदाधिकारी सह बीआरएम कालेज के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मृत्युंजय कुमार मिश्रा व आरडी एंड डीजे कालेज के दर्शनशास्त्र विभाग के शिक्षक डा. संजय कुमार है। चार सदस्यीय को स्थापना दिवस पर चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का समाचार पत्र का प्रकाशन और विमोचन की जिम्मेदारी दी गई। कमिटी में डीएसडब्लू डा. अनूप कुमार, जेएमएस कालेज के प्रभारी प्राचार्य डा. हरिश्चंद्र शाही, जेआरएस कालेज, जमालपुर के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डा. जयंत कुमार व एमयू के एनएसएस काडिनेटर डा. राहुल कुमार को सदस्य बनाया गया है। मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू डा. अनुप कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस को लेकर दो अलग-अलग कमेटी बनाई गई है। दोनो कमेटी सदस्य को स्थापना दिवस को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।


अन्य समाचार