आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : युवती को अगवा कर गांव से बाहर ले जाकर बिजली का करंट सटाकर हत्या करने का प्रयास मामले में अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। फरार रहने के कारण जम्होर थाना पुलिस ने अभियुक्तों के घर मंगलवार कोर्ट से निर्गत इश्तेहार को चिपकाया है। इस मामले में बटुरा गांव निवासी धीरंजन कुमार उर्फ गुड्डू (पिता उदय मिस्त्री), मनीष कुमार उर्फ भाईजी (पिता पाचु मिस्त्री), आर्यन तिवारी (पिता अभय तिवारी) एवं राजू शर्मा पिता महेश शर्मा नामजद अभियुक्त बने हैं। सभी पर युवती को अगवा कर गांव से बाहर ले जाकर छेड़खानी करने का प्रयास करने और विरोध करने पर बिजली का करंट सटाकर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप है। बिजली का करंट लगाए जाने से युवती घायल भी हुई थी। अस्पताल में इलाज कराया गया था। उधर पुलिस की कार्रवाई के बाद से गांव में चर्चा का बाजार जोरों पर था।


थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना 21 दिसंबर 2021 की रात की है। मामले में 22 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद से सभी अभियुक्त फरार है। गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई पर पकड़े नहीं गए हैं। मामले में सभी अभियुक्तों के खिलाफ इश्तेहार निर्गत करने के लिए कोर्ट से आग्रह किया गया था। 15 मार्च को एसीजेएम के कोर्ट से इश्तेहार निर्गत किया गया है और मंगलवार को सभी अभियुक्तों के घर के दरवाजे पर चिपकाया गया है। अब इसके बाद भी अभियुक्त कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो के घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार