ठगी मामले में दो कांस्टेबल समेत वाहन चालक गिरफ्तार

बेतिया। नोट डबलिग का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले मोतिहारी जिला बल के दो सिपाहियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मोतिहारी पुलिस बल में तैनात सिपाही राकेश कुमार, सिपाही सत्येंद्र कुमार व एक स्कार्पियो चालक सुगौली थाना क्षेत्र के बगही वार्ड-13 निवासी राज हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सिपाही राकेश कुमार लखीसराय जिला अंतर्गत सूर्यगढ़ थाना क्षेत्र के नंदपुर का रहने वाला है। जबकि सत्येंद्र कुमार रोहतास जिला अंतर्गत बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के होसियाकाला वार्ड-13 का निवासी है। उनके पास से पुलिस नकद 3300 रुपये, 4 सेलफोन व स्कार्पियो जब्त की है। एसपी ने बताया कि मझौलिया में हुई ठगी के मामले में दो बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर दोनों सिपाहियों व स्कार्पियो चालक राज हुसैन को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि विगत 9 मार्च को एक लाख के असली नोट के बदले तीन लाख के जाली नोट देने का लालच देकर बदमाशों ने मझौलिया के महनवा रमपुरवा गांव निवासी कन्हैया कुमार से एक लाख रुपये ठग लिए थे। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस दो दिन पहले कुमारबाग ओपी क्षेत्र के कि तिरहुतिया टोला निवासी बिट्टू कुमार उर्फ रंजीत कुमार और महावीर कुमार को गिरफ्तार की थी। उनके पास से ठगी किए गए 58 हजार रुपये, एक बाइक व दो सेलफोन जब्त किया गया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी हुई। तकनीकी टीम की मदद से दोनों सिपाहियों और स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार किया गया। सिपाहियों के पास से 200 के 3 व 100 के 27 नोट बरामद किया गया है। वे लोगों को झांसा देने के लिए इसी नोट का प्रयोग करते थे। छापेमारी में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सद्दाम हुसैन, मझौलिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, तकनीकी शाखा के राजीव कुमार रजक, अरविद कुमार, मझौलिया थाना के राजीव कुमार, राजीव रंजन कुमार व अन्य कई पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।


अन्य समाचार