विधान परिषद सदस्य के लिए तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

संस, सहरसा: स्थानीय निकाय प्राधिकारी 20 सहरसा सह सुपौल सह मधेपुरा विधान परिषद चुनाव के नामांकन के सातवें दिन मंगलवार को तीन प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। भाजपा प्रत्याशी निर्वतमान विधानपार्षद नूतन सिंह ने दो सेट में निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा को नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा निर्दलीय मुरलीधर प्रसाद सिंह व रामाशंकर सिंह ने नामांकन किया। जबकि राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने दूसरे सेट में नामांकन किया। इसके पूर्व राजद प्रत्याशी अजय कुमार सिंह, लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी गंगासागर कुमार, निर्दलीय अनिल कुमार सिंह, शैलेंद्र शेखर व सोनी देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था। इस प्रकार अबतक आठ प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।


नामांकन के पूर्व हेल्प डेस्क पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संजूला कुमारी व अन्य कर्मियों द्वारा कागजातों की जांच की जाती थी। तत्पश्चात प्रत्याशी डीएम के वेश्म में पहुंचकर क्रमवार अपना नामांकन करते रहे।
---------------
नामांकन के कारण दिनभर रही समाहरणालय में गहमागहमी
---- स्थानीय निकाय प्राधिकारी, विधान परिषद चुनाव के लिए निवर्तमान विधानपार्षद नूतन सिंह के नामांकन के कारण समाहरणालय में दिनभर गहमागहमी रही। एनडीए से जुड़े मंत्री पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता समाहरणालय के आगे जमे रहे। निर्वतमान विधान पार्षद के नामांकन में उनके पति बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, सुरेंद्र यादव, सहरसा जिप अध्यक्ष किरण देवी, सुपौल जिप अध्यक्ष अमला देवी, मधेपुरा जिप सदस्य मंजू देवी, जिला पार्षद विनीत कुमार सिंह बिड्डू, सहरसा नप उप सभापति उमेश यादव, किरण कुशवाहा, विजय चौधरी, इशरत प्रवीण समेत बड़ी संख्या संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व उनके समर्थक मौजूद रहे।

अन्य समाचार