नीरज अपहरण मामले में गिरफ्तार दो गिरफ्तार

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): चकाई थाना क्षेत्र के रामचंद्रडीह गांव निवासी नीरज कुमार राय के अपहरण मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लोगों को पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि अपहरण मामले में गिरफ्तार झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ थाना क्षेत्र के सकलडीहा गांव निवासी संजय सिंह एवं चकाई थाना क्षेत्र के गादी गांव निवासी चंदन कुमार राय को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने नीरज कुमार राय से भी गहन पूछताछ की इसमें उसने चार अपहरणकर्ताओं को पहचानने की बात कही है। नीरज कुमार राय को 164 का बयान न्यायालय में दर्ज कराने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घरवालों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में नीरज के पिता उपेंद्र कुमार राय के लिखित आवेदन पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस अपहरण के मामले में दो दर्जन लोग पुलिस के रडार पर हैं। बता दें कि रामचंद्रडीह से बाजार जाने के क्रम में मंगलवार को दिन के 10 बजे के करीब रास्ते में पांच मारुति सवार लोगों ने नीरज का अपहरण कर लिया था और उसे जमुआ के सकलडीहा इलाके में ले जाकर एक घर में बंद कर रख दिया था। इस दौरान जब चकाई पुलिस नीरज की खोज में पहुंची तो पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने दु‌र्व्यवहार करने की कोशिश की। इसमें एक चौकीदार को मामूली चोट लगी। लेकिन पुलिस ने 3 घंटे के अंदर ही नीरज को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस गहन जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस के साथ दु‌र्व्यवहार करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार