156 स्थान पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी

संवाद सहयोगी,किशनगंज: होली एवं शब-ए-बरात पर विधि व्यवस्था को लेकर शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर किशनगंज जिले में 156 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें किशनगंज मुख्यालय में 48 स्थानों में, कोचाधामन प्रखंड में 16 स्थानों में, बहादुरगंज में 12 स्थानों में, दिघलबैंक प्रखंड में 15 स्थानों में, ठाकुरगंज में 37 पोठिया में 18 व टेढ़ागाछ प्रखंड में 16 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं कुछ संवेदनशील जगहों को चिन्हित किया गया है। एसपी डा. इनामुलहक मेगनु ने थानाध्यक्ष को होली पर्व में विशेष निगरानी रखने एवं आवश्यक सावधानी बरतने को लेकर कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सतर्कता अपेक्षित है। इसको लेकर विशेष निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया। सभी थानाध्यक्ष बीडीओ, सीओ से समन्वय स्थापित कर कोई व्यवधान होने पर उसका निराकरण ससमय पर करेंगे। संवेदनशील स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। होली पर्व में डीजे एवं अश्लील गाने बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसका संबंधित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। होली पर्व को लेकर आवश्यकता अनुसार दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। 18 व 19 मार्च को होली पर्व है। एसडीएम व एसडीपीओ व्यवस्था की मोनेटरिग करेंगे। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखते हुए अफवाह फैलाने वालों, भ्रामक व माहौल बिगाड़ने वाले पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सभी थानाध्यक्ष को अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई के लिए चेक पोस्ट में चेकिग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।


अन्य समाचार