नही मिल रहा जल नल योजना का लाभ, ग्रामीणों में आक्रोश

संवाद सहयोगी, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना हवेली खड़गपुर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण इलाके के कई स्थानों पर दम तोड़ रही है। पिछले कई दिनों से जल नल योजना से लोगों को पानी नही मिल रहा है। इस वजह से कहीं फ्लोराइड युक्त, तो कहीं खरीदकर पानी का लोग सेवन कर रहे हैं। जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से हवेली खड़गपुर के शहरी क्षेत्र में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना का लाभ लोगों को नही मिल रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के खैरा गांव के लोगों को पिछले 20 दिनों से इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि संजय पटेल, रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के सरपंच रुस्तम कुमार, प्रदीप सिंह, सनोज कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 दिनों से जल नल योजना का पानी नही मिलने से यहां के ग्रामीणों को फ्लोराइड युक्त दूषित पानी पीना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस दिशा में पहल नही हो रहा है। इधर समाजसेवी सेवानिवृत्त प्राचार्य रामचरित्र प्रसाद सिंह, राकेश चंद्र सिन्हा, रेखा सिंह चौहान, कृष्ण कुमार चौरसिया आदि का कहना है कि नगर परिषद में पिछले एक सप्ताह से जल नल योजना का लाभ लोगों को नही मिल रहा है। जिसके कारण कुछ लोग जल खरीदकर तो अधिकांश लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं। ---------------------------


कोट - लगभग एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था। इस वजह से पेयजल आपूर्ति नही हो पा रहा था। ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। इसे चार्ज किया जा रहा है। देर शाम या फिर गुरुवार की सुबह तक पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। -विपिन कुमार, जेई लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, हवेली खड़गपुर।

अन्य समाचार