साइंस में आयुष, आर्टस में असीम मीर और कामर्स में अंजली बने जिला टापर

जागरण संवाददाता, खगड़िया : इंटर की परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों में खुशी की लहर दिखी। जिले का प्रदर्शन गत वर्ष की तुलना में बहुत बेहतर नहीं रहा। इस दफा राज्य के टापरों में खगड़िया के छात्र-छात्रा शामिल नहीं हो सके। इसके बावजूद प्रदर्शन बेहतर रहा। साइंस में आयुष कुमार, तो आर्टस में असीम मीर और कामर्स में अंजली कुमारी जिला टापर बनी है। जिन्हें लोगों की बधाइयां मिल रही है। साइंस में प्लस टू हाई स्कूल वैसा के छात्र आयुष कुमार सर्वाधिक 451 अंक लाकर जिला टापर बने। वहीं जेएनकेटी इंटर विद्यालय के छात्र पिकेश कुमार और तन्नू श्री के अलावा इंटर कालेज पिपरा- नौरंगा, चौथम के छात्र नितिन कुमार बराबर 450 अंक लाकर जिले के सेकेंड टापर बने हैं। जबकि आरलाल कालेज के छात्र मु. आदिल आलम 447 अंक लाकर थर्ड टापर रहे। आर्टस में प्लस टू हाई स्कूल लाभगांव जलकौड़ा के छात्र असीम मीर 461 अंक लाकर जिला टापर बने। वहीं जेएनकेटी की छात्रा मुस्कान कुमारी 451 के साथ सेकेंड टापर और भगवान इंटर विद्यालय गोगरी के छात्र योगेश कुमार 450 अंक लाकर थर्ड टापर बने हैं। कामर्स में कोसी कालेज की छात्रा अंजली कुमार 440 अंक लाकर जिला टापर रही हैं। जबकि कोसी कालेज के शिवम कुमार 436 अंक के साथ सेकेंड टापर, प्लस टू विद्यालय रानी सकरपुरा के बिट्टू कुमार और आर्य कन्या विद्यालय की छात्रा आर्या कुमारी बराबर 433 अंक लाकर कामर्स की थर्ड टापर बने हैं।


अन्य समाचार