किराना दुकान में चोरी का प्रयास

संसू, पलासी (अररिया): प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल के समीप इश्तियाक किराना दुकान में बीते सोमवार रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। हालांकि वे अधिक नुकसान नहीं पहुंचा सके। इस बाबत पीड़ित दुकानदार बरहट गांव निवासी इश्तियाक आलम ने बताया कि अज्ञात चोरों में से एक चोर दुकान के पीछे गोदाम में टीना के माध्यम से भीतर प्रवेश किया। तत्पश्चात दुकान के भीतर प्रवेश करने के लिए ताला व दीवाल तोड़ने का प्रयास किया, कितु सफल नहीं हो पाया। इससे पूर्व भी करीब चार महीने पहले अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से नकदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक की सम्पत्ति चोरी की गयी थी। उन्होंने घटना की सूचना तथा सीसीटीवी फुटेज भी पलासी थाना को उपलब्ध कराने की बात कही है। विद्युत चोरी के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज। संसू, पलासी (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के अलग - अलग गांवों में चोरी से बिजली का उपभोग करने वालों के विरुद्ध शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। इस मामले में पलासी के कनीय विद्युत अभियंता रजनीश कुमार गुप्त ने तीन लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में नामजद केस दर्ज कराया है। जिनमें पूर्व की बकाया राशि के कारण विद्युत सम्पर्क भंग करने के बावजूद अवैध रूप से पी भी सी तार के माध्यम से बिजली का उपभोग करने का उल्लेख किया गया है। जिसका खुलासा बीते सोमवार को छापामारी के दौरान हुआ है। कनीय विद्युत अभियंता ने सनगोड़ा गांव के मु. तौहीद पर पूर्व बकाया सहित उन्नीस हजार चार सौ सात रुपये राजस्व क्षति, सनगोड़ा के नजाम उद्दीन पर पूर्व बकाया सहित आठ हजार तीन सौ उनहत्तर रुपये तथा भीखा गांव के मु. मुसा पर पूर्व बकाया सहित अठारह हजार तीन सौ उन्नीस रुपये राजस्व क्षति का उल्लेख किया गया है।

स्थापना दिवस पर छातापुर में लगाया गया जागरूकता स्टाल यह भी पढ़ें

अन्य समाचार