्रग्रामीणों को नहीं मिल रहा नल जल योजना का लाभ

संवाद सूत्र, टेढ़ागाछ (किशनगंज) : टेढागाछ प्रखंड अन्तर्गत भोरहा पंचायत के हरिहरपुर गांव के वार्ड संख्या दो में नल जल योजना में संवेदक के गड़बड़ी का एक और मामला सामने आया है। यहां की भी स्थिति अन्य नल-जल योजना जैसी हीं है। यहां ग्रामीणों ने लाखो की लागत से बने नल जल योजना की कमियां उजागर करते हुए बताया कि गांव में कुछ घरों में नल लगाया गया तो कहीं नल ही नही लगा है। इस वजह से वहां के ग्रामीण परेशान हैं। गांव के अधिकांश लोगों ने योजना से जुड़े कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि अगर कुछ लोगों को ही इस योजना का लाभ मिल पा रहा है। जब सर्वजन की इस योजना का लाभ कुछ लोगों देना था तो फिर गांव में यह योजना ही क्यों लाई गई।


स्थानीय निवासी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सबको नल जल का पानी देने की बात बताई गई थी लेकिन बहुत सारे लोग योजना के लाभ से वंचित है। वहीं टंकी आपरेटर से पूछने पर उन्होंने बताया कि टंकी के कई उपकरण शुरुआत से ही खराब हैं। कई बार इसकी जानकारी दी गई लेकिन आजतक इसको सही नही किया गया। नलजल का उपकरण खराब होने से पानी की सप्लाई टंकी में न होकर सिधे नलो से होकर बह रहा है जिससे टंकी का उपयोग नहीं हो रहा। ऐसे हालात में मोटर के खराब होने का खतरा बना रहता है। जहां तक पानी की शुद्धता की बात करें तो प्रखंड के कई नल जल में आयरन की मात्रा है। क्षेत्र के देवनारयण, सत्यनारायण, महेंद्र प्रसाद, उमेश मंडल आदि ने अधिकारीयो का ध्यान आकृष्ट कर समस्या को दूर करने की मांग की है।

अन्य समाचार