डीजे पर पूरी तरह रहेगी रोक, बजाया तो जेल में मनेगी होली : एसडीओ

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर): होली व शब-ए-बरात शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मुढेरी गांव में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीओ आदित्य कुमार झा ने की। एसडीओ ने कहा कि होली व शव-ए- बारात का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है। किसी भी तरह की सूचनाएं हो तो तुरंत प्रशासनिक पदाधिकारी को दें, ताकि समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। साथ ही कई बिदुओं पर चर्चा की। पंचायत के लोगों ने भी अपने-अपने पक्ष रखें। सभी ने प्रशासनिक अधिकारी को आश्वस्त किया कि शांति भाईचारा पूर्वक त्योहार मनाएंगे। उपरांत प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांति व्यवस्था को लेकर विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च भी किया है। इस अवसर पर एसडीपीओ राकेश कुमार, इंस्पेक्टर नईमुद्दीन, थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडे, सीओ संतोष कुमार सिंह, महेश दत्त पाठक सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।


------------
पर्व को लेकर 72 स्थानों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
हवेली खड़गपुर (मुंगेर): अनुमंडल क्षेत्र में कुल 72 स्थानों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए। 36 हवेली खड़गपुर प्रखंड और 36 टेटिया बंबर प्रखंड में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जानकारी के मुताबिक हवेली खड़गपुर थाना गश्ती बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित, नगर परिषद क्षेत्र कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, टेटिया बंबर थाना गश्ती बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद, गंगटा थाना गश्ती टेटिया बंबर सीओ विनोद गुप्ता, शामपुर थाना गश्ती खड़गपुर सीओ संतोष कुमार सिंह के अलावे कई पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीओ आदित्य कुमार झा ने लोगों से शांति व भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।

अन्य समाचार