चोरी और गुम हुए 50 मोबाइल बरामद, आठ आरोपित भी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया पुलिस ने लगातार तीसरी बार गुम व चोरी हुई 50 मोबाइल बरामद करने में सफल रही है। इससे पूर्व भी दो बार पुलिस ने 50-50 मोबाइल बरामद करते हुए संबंधित धारकों को सामूहक रुप से मोबाइल सौंपा था। इस बार भी एसपी दयाशंकर की अगुवाई में सभी धारकों को बुलाकर एसपी कार्यालय में ही सामूहिक रुप से धारकों को मोबाइल सौंप दिया। इस बार की कार्रवाई में पुलिस ने इन मोबाइलों के अतिरिक्त लूट की पांच मोबाइल भी बरामद करने में सफल रही है। साथ ही इस सिलसिले में आठ आरोपितों को भी दबोचने में सफलता पाई है।


जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दया शंकर द्वारा मोबाइल चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में के हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह , तकनीकी टीम के प्रभारी पंकज आनंद एवं अन्य कर्मी शामिल थे। इस टीम द्वारा पिछले कुछ महीनों में गुम/ चोरी हुए ़फोन का लगातार विस्तृत विश्लेषण किया गया। इसी के फलस्वरूप गुरुवार को लगभग 50 मोबाइल ़फोन बरामद किया गया। इन बरामद मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मूल मोबाइल धारक को सौंपा गया। इधर भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी विकास कुमार व मंजेश कुमार, मीरगंज थाना क्षेत्र के किशनटोली गांव निवासी अमित कुमार यादव, बड़हरा थाना क्षेत्र के सुखसेना पूर्व वार्ड नंबर नौ निवासी रंजन कुमार मिश्रा, डगरुआ थाना क्षेत्र के बरसोनी मोहम्मदपुर टोला, वार्ड नंबर चार निवासी मु. रिजवान, केहाट थाना क्षेत्र के हाउसिग बोर्ड निवासी अजहर अंसारी, हाउसिग बोर्ड के बादशाह उर्फ अकबर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पैकगोला निवासी नजमूल हक शामिल हैं।

अन्य समाचार