पोषण ट्रैकर एप से कुपोषित बच्चों की होगी निगरानी

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। बच्चों के पोषण संबंधी कठिनाइयों को दूर करने के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वस्थ्य बालक बालिका स्पद्र्धा का आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च तक किया जायेगा। स्वस्थ बालक बालिक स्पद्र्धा के लिए संबंधित जिला के जिलाधिकारी नोडल पर्सन होंगे। इस कार्य में सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में दर्ज होगी बच्चों की जानकारी:-

आईसीडीएस डीपीओ राखी कुमारी ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र के शून्य से 6 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों की वृद्धि निगरानी कर उसकी जानकारी पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में दर्ज करायी जानी है। ग्रामीण व शहरी इलाके जहां आंगनबाड़ी केंद्र अवस्थित नहीं हैं। उस स्थिति में संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वैसे क्षेत्र के सभी लाभार्थियों को नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ टैग कर सभी शून्य से 6 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी होगी। पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में दर्ज कराना सुनिश्चित होगा। इस काम के लिए विभिन्न एंजेंसी जैसे एनजीओ, केयर इंडिया, पाथ फाइनडर, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आदि का सहयोग लिया जा रहा है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के स्तर से शून्य से 6 वर्ष के सभी बच्चों की वृद्धि निगरानी करने के लिए आनलाइन पंजीकरण पोषण ट्रैकर के वेबसाइट पर कराया जाएगा। पोषण की स्थिति में सुधार लाना स्पद्र्धा का उद्देश्य: -

पोषण अभियान के जिला समन्वयक निधि प्रिया ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य शून्य से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों में पोषण की स्थिति में सुधार लाना है। बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सामुदायिक स्तर पर जागरूकता आवश्यक है। अभिभावकों में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिस्पद्र्धा की भावना का बढ़ाना है। आईसीडीएस सेवाओं से वंचित बच्चों तक कवरेज को बढ़ाया जाएगा। नियमित रूप से बच्चों की वृद्धि का अनुश्रवण तथा कुपोषित बच्चों के लिए उपचारात्मक पहल किया है। कम वजन वाले बच्चों की पहचान और निवारण आदि इसमें शामिल है। जिला पोषण समन्वयक सुधांशु कुमार ने बताया कि बच्चों की वृद्धि निगरानी और माप के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्कूल, पंचायत भवन, घर, प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या ऐसे अन्य स्थानों को चिह्नित कर वहां उक्त कार्य किया जायेगा।
-------------------------------------------------------------

अन्य समाचार