लूट की बाइक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

- घटना में प्रयुक्त एंबुलेंस व एक को भी पुलिस ने किया जब्त

- शहर स्थित झाझा बस स्टैंड के समीप पुलिस की कार्रवाई
संवाद सहयोगी, जमुई: शहर स्थित झाझा बस स्टैंड के समीप पुलिस ने कार्रवाई कर पांच अपराधियों को लूट की अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त एंबुलेंस तथा एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शहर स्थित वार्ड नंबर 18 शांति नगर मुहल्ला निवासी राजा कुमार भगत, बोधवन तालाब निवासी छोटू कुमार पांडेय, वार्ड नंबर दो उझंडी निवासी अंकुश अमन, बाबूटोला महिसौड़ी निवासी कुणाल कुमार एवं झाझा बस स्टैंड निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है। उक्त जानकारी एसडीपीओ डा राकेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विगत 18 मार्च की सुबह बांका जिला के बाराहाट थाना अंतर्गत धनुकाटांड़ का रूपेश कुमार अपनी बाइक से अलीगंज प्रखंड के धर्मपुर रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहा था। इसी दौरान बरहट थाना क्षेत्र के बाबा ढाबा के आगे बिशनपुर पुल के समीप सफेद रंग की एंबुलेंस में सवार पांच अज्ञात अपराधी ओवरटेक कर आए और रूपेश के साथ मारपीट कर उसकी बाइक छीनकर जमुई की ओर फरार हो गए। मामले में कांड दर्ज कर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, सअनि बिगल मुंडा तथा तकनीकी सेल के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। टीम ने छापेमारी कर झाझा बस स्टैंड के समीप से घटना में प्रयुक्त एंबुलेंस के साथ अपराधी राजा कुमार भगत को गिरफ्तार कर लिया। राजा की निशानदेही पर लूटी गई बाइक व एक मोबाइल के साथ अन्य चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

अन्य समाचार