रेल चक्का जाम को ले अधिकारियों से युवा रेल विकास संघ के सदस्य

संस, जानकीनगर (पूर्णिया)। युवा रेल विकास संघ जानकीनगर के द्वारा 22 मार्च को प्रस्तावित रेल चक्का जाम एवं सीआरएस के निरीक्षण के मद्देनजर समस्तीपुर मंडल के रेल अधिकारियों का एक दल जानकीनगर स्टेशन पहुंचा। युवा रेल विकास संघ जानकीनगर के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल ने उन अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल से 22 मार्च को प्रस्तावित रेल चक्का जाम कार्यक्रम को टाल देने का अनुरोध किया। बताया गया कि 22 मार्च को रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करने सीआरएस पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार 22 मार्च को सीआरएस के द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के पूर्णिया सहरसा रेलखंड पर हुए विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण का कार्यक्रम तय हुआ है। वे लोग निर्धारित तिथि को रेल चक्का जाम कार्यक्रम को स्थगित कर तिथि का विस्तार कर लें। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से उनकी मांगों पर विचार करने को लेकर लिखित आश्वासन की मांग की , कितु अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देने से इंकार कर दिया। पश्चात वहां मौजूद एक अधिकारी ने समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम से मोबाइल से बातचीत कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। एडीआरएम से भी युवा रेल विकास संघ के अध्यक्ष ने बातचीत की और जनहित में उनलोगों की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया । एडीआरएम ने समझाया कि उनलोगों की मांग रेलवे बोर्ड को भेजी हुई है, जहां पर निर्णय होना है। एडीआरएम ने भी 22 मार्च को यहां प्रस्तावित रेल चक्का जाम कार्यक्रम की तिथि को आगे बढ़ाने की नसीहत दी ताकि सीआरएस का निरीक्षण कार्यक्रम संपन्न हो सकें। संघ के सदस्यों ने जानकारी दी कि उनलोगों का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है और 22 मार्च को जानकीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने बताया की पूर्णिया - हटिया कोसी एक्सप्रेस, जयनगर - मनिहारी जानकी एक्सप्रेस सहित अन्य एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का जानकीनगर स्टेशन पर ठहराव तथा छह जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन की मांगों को लेकर कल 22 मार्च को रेल चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है।


अन्य समाचार