दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

संवाद सूत्र, झाझा(जमुई): थाना क्षेत्र के नागी पक्षी आश्रयणी के पास दो पक्ष के बीच मारपीट होने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है। घायलों को इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। एक पक्ष में बरमसिया गांव के युवक और दूसरे पक्ष में लहरनियाटांड गांव के युवक शामिल हैं। मारपीट में बरमसिया गांव के आधा दर्जन युवक सरोज कुमार, धीरेंद्र कुमार, बिटू कुमार, लालू यादव, आदर्श कुमार एवं संदीप कुमार जख्मी हुआ है। घायल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के मौके पर अपने साथी संदीप कुमार, आदर्श कुमार, बिटू कुमार, लालू यादव, बिटू राम एवं सूरज शर्मा के साथ बाइक से अपना सुसराल कहरा गांव जा रहे थे। नागी के पास लहरनियाटांड गांव के श्यामसुंदर यादव, कारू यादव, जितेंद्र उर्फ जितो यादव, चंदन यादव, गौतम यादव ने उनकी बाइक रोक ली और होली के नाम पर दो हजार रुपया रंगदारी मांगी। विरोध करने पर गाली-ग्लौज करते हुए बाइक की चाभी खींच ली। इस दौरान श्याम सुंदर यादव ने लोहे के रड से सभी पर प्रहार कर दिया। गौतम कुमार ने कैमरा, बाइक, सोने का चेन, पाकेट से दो हजार नगद, घड़ी आदि सामान छीन लिया। पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपित भाग गए। दूसरे पक्ष के चंदन कुमार ने बताया कि वह श्याम सुंदर यादव के साथ गेहूं फसल की पटवन के लिए पानी खोलने के लिए नागी पर गया था। डैम के दस मीटर दूर बाइक से इन लोगों ने रास्ता जाम कर रखा था। जिसे हटाने के लिए कहते ही सभी लोग मारपीट करने लगे। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि बरमसिया गांव के पीड़ित युवक के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष के आवेदन की जांच की जा रही है।


अन्य समाचार