प्रोत्साहन महोत्सव में पुरस्कृत हुए बच्चे

संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल) : उड़ान प्लस टू एकेडमी पिपरा में रविवार को प्रोत्साहन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ पालिटेक्निक, आइआइटी, पारा मेडिकल छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बद्रीनारायण गुप्ता ने की। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक ने कहा कि आज हमारे यहां के बच्चों में पढ़ने की ललक बढ़ी है। कोरोना महामारी को लेकर दो साल बच्चों की पढ़ाई बाधित रही बावजूद हमारे बच्चों ने घर में ही रह कर पढ़ाई की और अच्छा रिजल्ट देकर पिपरा से जिला तक का नाम रोशन किया। स्थानीय स्तर पर खुले कोचिग संस्थानों ने बच्चों की काफी मदद की। उन्होंने इंटर में अनामिका कुमारी, खुशी कुमारी व सिम्मी कुमारी की अच्छी रैंक पर खुशी जाहिर की। पूर्व मुखिया रामचंद्र चौधरी ने कहा कि पिपरा में बहुत ऐसे कोचिग संस्थान खुले हैं जहां से बच्चे पढ़कर सैनिक स्कूल, नवोदय स्कूल, सिमुलतला आदि में नामांकन करवाकर गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम को उड़ान के डायरेक्टर राजा कुमार, मुकेश कुमार आदि ने संबोधित किया।


--बिहार दिवस
जागरण संवाददाता, सुपौल: 22 मार्च बिहार दिवस को धूमधाम से मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना राहुल चंद चौधरी ने जिले के 9 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी कर इस अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है । जारी निर्देश में डीपीओ ने कहा है कि बिहार दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान सुपौल को बनाया गया है।

अन्य समाचार