न पानी और न चालक, कैसे बुझेगी आग

- लीड खबर

-----------
- 12 कर्मियों के भरोसे है आग बुझाने की व्यवस्था
- मलयपुर स्थित गृहरक्षा वाहिनी के कार्यालय में अग्निशमन विभाग हो रहा संचालित
- पुराने कोषागार भवन में रह रहे कर्मी
-----------
अग्निकांड की सूचना इन नंबरों पर दें
06345-224684, 7485805974, 7485805975 और 7808412480
-------------
संवाद सहयोगी, जमुई : गर्मी की दस्तक देते ही जिले में अगलगी की घटना बढ़ जाती है। अगलगी की घटना पर रोक लगाने के लिए अग्निशमन विभाग की स्थापना तो कर दी, लेकिन आग बुझाने के लिए पानी की समुचित उपलब्धता नहीं होने और पर्याप्त संख्या में कर्मी तथा चालक उपलब्ध नहीं रहने से विभाग विफल हो रहा है। कहने को तो अग्निशमन विभाग के पास दो बड़ा वाहन, एक मध्यम और सात छोटे वाहन हैं। इन सभी वाहनों के लिए पर्याप्त संख्या में न तो चालक हैं और न ही आग बुझाने के लिए पर्याप्त संख्या में अग्निक और प्रधान अग्निक हैं। जिसके कारण अगलगी की घटनाओं पर रोक लगाने में कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है। वर्तमान में अग्निशमन विभाग का कार्यालय मलयपुर स्थित गृहरक्षा वाहिनी के कार्यालय में संचालित हो रहा है। कर्मियों के रहने के लिए आवास की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण पुराने कोषागार भवन में रहने को विवश होना पड़ रहा है। कहने को तो विभाग के पास आग बुझाने के लिए बड़े, मध्यम और छोटे वाहनों को मिलाकर कुल 11 अग्निशमन वाहन उपलब्ध हैं। जिसमें से दो बड़े वाहन, एक मध्यम आकार के वाहन और एक छोटे वाहन जिला कार्यालय में उपलब्ध हैं। वही चंद्रमंडी, चकाई, झाझा, सिकंदरा, सिमुलतला, लक्ष्मीपुर और खैरा थाना में भी एक एक छोटा अग्निशमन वाहन उपलब्ध है। लेकिन इनके परिचालन में सबसे बड़ी समस्या पर्याप्त संख्या में कर्मियों की उपलब्धता नहीं होना है। सरकारी मापदंड के अनुसार अग्निशमन वाहनों के परिचालन के लिए अग्निशमन विभाग के पास ग्यारह चालक, दो प्रधान अग्निक और 25 अग्निक होना चाहिए, लेकिन वर्तमान समय में यह व्यवस्था मात्र 12 कर्मियों के भरोसे संचालित हो रही है। जिसके कारण ठीक से आग बुझाने की घटनाओं पर काबू पाना बहुत बड़ी समस्या बनती चली जा रही है।
--------
कोट
पर्याप्त संख्या में कर्मी उपलब्ध कराने के लिए विभाग के वरीय अधिकारियों को प्रत्येक माह प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। जिला प्रशासन को भी इसकी लिखित सूचना हर हमेशा दी जा रही है। लेकिन इस दिशा में आज तक किसी भी स्तर से कोई समुचित कदम नहीं उठाया गया है।
अनूप कुमार शर्मा, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जमुई

अन्य समाचार