पीएचसी प्रभारी, बीसीएम सहित एक चिकित्सक पर हुई कार्रवाई

-महीनों से सदर पीएचसी में चल रहा था विवाद

-विवाद के एक माह बाद सिविल सर्जन ने लिया फैसला
संवाद सहयोगी, जमुई : एक माह से सदर पीएचसी में उपजे विवाद को सुलझा लिया गया है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित एक चिकित्सक व बीसीएम पर कार्रवाई की गई है। वर्ष 2021 के नौ दिसंबर को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अभिषेक गौरव को हटाकर क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़सारी की चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरती कुमारी को प्रभारी बनाया गया था। इसके बाद बीते 29 जनवरी को मानदेय में भुगतान को लेकर आशा कार्यकर्ता के द्वारा सीएस को आवेदन दिया गया। 20 फरवरी को बिना सूचना गायब रहने वाले बीसीएम कुमार पंकज से प्रभारी के द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया। छह मार्च को उक्त पीएचसी की एएनएम अंशु कुमारी ने सदर थाना में बीसीएम के खिलाफ अभद्रता का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया। 10 मार्च को आशा कार्यकर्ता द्वारा मानदेय के भुगतान को लेकर समाहरणालय से सदर अस्पताल तक मार्च किया गया। 12 मार्च को पटना के अधिकारी द्वारा मानदेय में रिश्वतखोरी की शिकायत पर कुछ आशा कार्यकर्ता से पूछताछ किया गया। इसे लेकर दो आडियो भी सामने आया था 14 मार्च को आशा कार्यकर्ता द्वारा पीएचसी में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शिकायत मिला की स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतर देखभाल को लेकर जवाबदेह के बीच विवाद गहरता जा रहा है। सीएस अजय कुमार भारती ने बताया कि विवाद सुलझाने को लेकर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. रमेश प्रसाद के नेतृत्व में चार सदस्ययी टीम भी बनाई गई थी। इस वक्त बीसीएम कुमार पंकज व एएनएम अंशु कुमारी जांच टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। बीते 16 मार्च को उक्त टीम के सदस्य जांच कर आवश्यक रिपोर्ट सिविल सर्जन को दे दिया। इस पूरे विवाद में जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के एपीएचसी माधोपुर के आयुष चिकितसक डा. अशोक कुमार गुप्ता जो उक्त पीएचसी में पदस्थापित हैं। उनकी भी भूमिका संदिग्ध रही है। सिविल सर्जन ने बताया कि बीसीएम को पद से हटाकर जिला स्वास्थ समिति भेजा गया है। पीएचसी की बीएचएम प्रियंका राव को उक्त पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरती कुमारी को मूल पदस्थापन स्वास्थ्य केंद्र खड़सारी भेज दिया गया है। डा. गुप्ता को जिले के चकाई प्रखंड स्थिति एपीएचसी माधोपुर भेज दिया गया है।


अन्य समाचार