जेएमएस कालेज में एनएसएस का विशेष शिविर 24 से, होंगे कई कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, मुंगेर : जेएमएस कालेज एनएसएस इकाई की ओर से 24 मार्च से सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। यह कैंप एनएसएस की ओर से गोद लिए गांव बांक पंचायत के मिन्नत नगर में होगा। शिविर का उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्यामा राय सहित विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारी करेंगे। कैंप की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। कैंप में कई तरह के कार्यक्रम होंगे। उक्त जानकारी जेएमएस कालेज के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. मिथिलेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य एनएसएस स्वयं सेवकों का व्यक्तित्व विकास करना है। साथ ही लोग को अपने अधिकार और कर्तव्यों प्रति जागरूक करना। उन्होंने बताया कि कैंप में कालेज के चयनित 50 स्वयं सेवक भाग लेंगे। शिविर में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार के परियोजना, प्रोजेक्ट, जैसे स्वच्छता अभियान, जल जीवन हरियाली, योगा, नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि प्रोजेक्ट पर गांव में जागरूकता कार्यक्रम नाटक व सर्वेक्षण विधि से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। अलग-अलग दिन अलग-अलग विषय पर विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा, जो अपने व्याख्यान से शिविर को सफल बनाएंगे। शिविर को लेकर एनएसएस स्वयं सेवकों में उत्साह चरम पर है।


मील व घर में लगी आग, 10 लाख का नुकसान
संवाद सूत्र, संग्रामपुर (मुंगेर) : संग्रापुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर के विनोद कुमार सिंह के घर व मिल में आग लगने से लगभग 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। पीडित विनोद सिंह ने बताया कि घर में ही मील है। मील पर फूस का छप्पर है। किसी ने बीड़ी या सिगरेट छप्पर पर फेंक दिया। लोगों ने हल्ला किया तो बाहर निकला तो देखे कि घर व मील में आग लग गई है। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी ने उसके आगे जान की जहमत नहीं जुटा पाया। एसडीओ को आग लगने की सूचना देते हुए अग्निशमन वाहन को भेजने का आग्रह किया गया। सूचना मिलते ही एसडीओ रंजीत कुमार ने अग्निशमन दस्ते को भेजा। अग्निशमन दस्ता के पहुंचने से पहले सबकुछ राख हो गया था। सीओ स्नेहा सत्यम ने कहा कि जांचो के बाद अग्नि पीड़ित परिवार को सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी।

अन्य समाचार