छीनी गई बाइक को बदमाशों ने जलाया, ताबड़तोड़ छापेमारी

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर (मुंगेर) : खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामनकोल पहाड़ के समीप बदमाशों की ओर से जलाई गई बाइक को बदमाशों ने राहगीर से लूटी थी। घटना के बाद मामले में चौकीदार के बयान पर हवेली खड़गपुर थाना में अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए असरगंज पुलिस और हवेली खड़गपुर पुलिस ने हवेली खड़गपुर क्षेत्र के कई स्थानों पर की गई संयुक्त छापेमारी के बाद असरगंज पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में हवेली खड़गपर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि हवेली खड़गपुर से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। असरगंज थानाध्यक्ष मिटू कुमार सिंह ने बताया कि 15 मार्च को असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरांय गांव के मनोज तांती एक स्वजन का बाइक लेकर गनैली गए थे। गनैली से लौटने के क्रम में मकवा-रजौन बांध के समीप बाइक को बदमाशों ने छीन लिया था। इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। घटना के कुछ दिनों के बाद बदमाशों ने दामनकोल पहाड़ के समीप बाइक में आग लगा दी। वाहन मालिक ने जली हुई बाइक की पहचान की है। नो इंट्री में बड़े वाहनों का प्रवेश, सड़क जाम में फंसे स्कूली बच्चे

जेएमएस कालेज में एनएसएस का विशेष शिविर 24 से, होंगे कई कार्यक्रम यह भी पढ़ें
संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : शहर में जाम लगना हर दिन की बात है। सोमवार को रेलवे बड़ी पुल से लेकर अल्बर्ट रोड तक एक गिट्टी भरे वाहन के कारण घंटों तक सड़क जाम रहा। स्कूल के छुट्टी समय उक्त बालू व गिट्टी लदा वाहन पोस्ट आफिस मोड़ के समीप पहुंचा तो सड़क पर जाम लग गया। स्कूल में छुट्टी हो जाने के कारण बच्चों को भी जाम में फंसना पड़ा। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्कूली बच्चे व अभिभावक पूरी तरीके से परेशान रहे। जाम में फंसे बच्चों के अभिभावक व राहगीर सौरभ कुमार, संजय सिंह, मनोज कुमार, रतन कुमार, कविता देवी, मुरारी सिंह सहित कई ने बताया कि नो एंट्री में गिट्टी-बालू लदे वाहनों का प्रवेश हो रहा है। यह बड़ी घटना का किसी दिन कारण बन सकता है। दिन में बड़े वाहनों के चलने के कारण हर दिन जाम की स्थिति रहती है। हालात जानते हुए भी पुलिस-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर के अल्बर्ट रोड, जुबली बेल चौक, स्टेशन रोड, बंसीधर मोड़ के समीप आए दिन जाम लग रहा है। नो एंट्री में बड़े वाहनों का प्रवेश व सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की मांग ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की है।

अन्य समाचार