गला दबाकर की गई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पर्दाफाश

बगहा। भैरोगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को जमीन में दबा दिया गया था। इसका पर्दाफाश पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए सभी अभियुक्त घर छोड़ फरार चल रहे हैं। नेपाल में शरण लेने की बात सामने आ रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए महिला थाने की पुलिस लगातार दबिश दे रही है। क्या था मामला युवती के साथ सिरसिया गांव के पप्पू ने गन्ने के खेत में दुष्कर्म किया था। जब उसने विरोध किया तो पप्पू ने उससे शादी करने का झांसा दिया था। लेकिन जब शादी करने की बात आई तो वह इन्कार करते हुए दूसरी लड़की से शादी करने की तैयारी कर लिया। इसकी सूचना मिलने के बाद युवती 13 फरवरी को उसके घर पहुंच शादी का विरोध भी किया था। जिसके बाद पप्पू, सुशील राव, बलदेव राव, उदय प्रताप राव आदि ने उसके साथ छेड़खानी कर मारपीट भी की थी। जिसके बाद वह 16 फरवरी को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और पप्पू राव के घर में बैठ गई। इधर युवती के स्वजन उसकी खोजबीन करने लगे। इस बीच वह पप्पू राव के घर से गायब थी। इसकी सूचना महिला थाने को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर उसकी बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई। 19 फरवरी को पुलिस पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह युवती की हत्या के बाद काले रंग की बोलेरो से चिउटाहा थाने के कटहा जंगल में दबा दिया है। शव को गलाने के लिए नमक भी डाल दिया गया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया था। इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्त पुलिस के भय से घर छोड़ फरार चल रहे हैं।


बयान
युवती की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त घर छोड़ फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सभी नेपाल में शरण लिए हैं। गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उनके स्वजनों पर दबाव बना रही है कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो उनके घर की कुर्की भी की जाएगी।
उमाशंकर मांझी, थानाध्यक्ष, महिला

अन्य समाचार