एक ही दिन में लखपति बनने की थी ख्वाहिश

संवाद सूत्र हवेली खड़गपुर (मुंगेर): गंगटा जंगल में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन गिरफ्तार सड़क लुटेरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार बदमाशों ने गंगटा जंगल में एक ही दिन दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। लूटे गए सभी सामान गंगटा पुलिस ने बरामद कर लिया। गिरफ्तार बदमाश बेगूसराय जिले के बिशनपुर गांव के प्रवीण कुमार, लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पचना रोड के बिट्टू कुमार और तीसरा लखीसराय जिले के रामनगर मनकट्ठा गांव के सूरज कुमार है। पुलिस पदाधिकारियों को बदमाशों ने बताया कि सोमवार की दोपहर 1.30 बजे लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाढी मोड़ के समीप स्कूटी चालक को शिकार बनाया। मोबाइल, 500 रुपये नगद व बैग में रखे कपड़े छीन लिए। बदमाशों ने बताया कि ठाढी मोड़ के पास हुई घटना के बाद घटना में संलिप्त कवैया गांव के सोनू कुमार उर्फ इलू भाग गया। दूसरी घटना को अंजाम गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पैसरा बाबा स्थान के पास दिया गया। हवेली खड़गपुर क्षेत्र के कौशलपुर कोडासी गांव के अरविद कुमार शर्मा को हथियार के बल पर बाइक, नकदी व मोबाइल छीन लिए। शिकायत मिलने पर पुलिस पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रंगनाथ पहाड़ के समीप गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास से देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाश को पहले भी रेल थाना और कवैया थाना पुलिस ने लूटपाट मामले में जेल भेज चुकी है। बदमाशों ने बताया कि सभी घर से यह सोचकर निकले थे कि एक दिन में ही दो से तीन लाख रुपये लूट कर लौटेंगे। सभी को लखपति बनने की चाहत थी। लूटी गई मोटरसाइकिल सुल्तानगंज में बीस हजार रुपये में राहुल कुमार को बेचनी थी। सबकुछ तय हो गया था। गंगटा थानाध्यक्ष सुनील साहनी ने बताया कि गिरफ्तार प्रवीण कुमार, बिट्टू कुमार और सूरज कुमार को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है। पूछताछ में सभी ने कई अहम जानकारियां दी है।


अन्य समाचार