बिल बकाया पर दो गांवों की काट दी बिजली

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): बिजली बिल बकाया रहने पर बोंगी पंचायत के दो गांवों में बिजली विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। कनीय विद्युत अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में बुधवार को दो गांवों में भारी मात्रा में बिजली बिल बकाया पाया गया। जिसके कारण गड़ाय और राजाडूमर गांव की बिजली काट दी गई। कनीय अभियंता ने बताया कि दोनों गांवों में लगभग 62 बिजली उपभोक्ताओं का तीन लाख दस हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है। बार-बार अनुरोध के बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं किया जा रहा था। आखिरकार बिजली काटना पड़ा। बिजली विभाग की कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई में मीटर रीडर दिनेश मंडल, मानव बल मसरफ अंसारी आदि शामिल थे।


--------
चौडीहा व तेतरिया गांव की काटी गई बिजली
संवाद सूत्र, लक्ष्मीपुर (जमुई) : विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के चौडीहा व तेतरिया गांव की बिजली बिल जमा नहीं करने की वजह से काट दी गी। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया की उपरोक्त दोनों गांव मिलाकर कुल 224 बिजली उपभोक्ता हैं । इन दोनों गांव मिलाकर उपभोक्ताओं पर 18 लाख का बिजली बिल बकाया है। कई बार विभाग द्वारा गांव में कैंप लगाया गया। बिजली बिल जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद भी उपभोक्ताओं ने कोई रुचि नहीं दिखाई। विभाग द्वारा घूम-घूम कर बिजली बिल जमा करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया गया था।

अन्य समाचार