रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : रामनवमी शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए कई स्तर पर तैयारी की जा रही है। जिले के सभी मठ, मंदिर, ठाकुर बाडी में मंदिर समिति, पुजारी, व्यवस्थापक एवं स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित कर जागरुकता फैलाने के लिए सर्वसम्मति से एक पांच सदस्यीय कमिटी का गठन विहिप के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में किया गया है। जिसमें संत मुरारी दास महात्यागी, धर्म जागरण मंच के संतोष सिन्हा, हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री मृत्युंजय प्रसाद सिंह, मठ, मंदिर ठाकुरबाडी जागरूकता समिति के अधिकारी बनाये गए हैं। यह कमेटी सभी मंदिरों में बैठक कर रामनवमी के अवसर पर मंदिरों में, घरों में, सभी सार्वजनिक पूजा स्थलों पर रामायण पाठ, अष्टयाम कीर्तन, भजन कार्यक्रम करने का अनुरोध कर रही है। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में रामभक्तों को 11 अप्रेल को 11 बजे दिन में मधुबनी दुर्गा मंदिर से निकलनेवाली शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान कर रही है। इस बार शोभायात्रा में लाखों लोगों को शामिल होने का संभावना है। पवन पोद्दार ने बताया कि इस अवसर पर मुहल्ला के सनातनी घरों पर भगवा ध्वज लगाया जाएगा, जगह जगह तोरणद्वार, बैनर, होर्डिंग से शहर को सजाया जाएगा। मठ मंदिर समिति के सदस्यों ने आस्था मंदिर समिति के अधिकारियों के साथ बैठक कर शोभायात्रा से संबंधित सभी तैयारी के बिषय में संत मुरारी दास जी ने बातें रखी। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीलाल महतो ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर आस्था मंदिर में 9 से 10 अप्रैल को रामायण पाठ, 10 से 12 अप्रैल तक अष्टयाम आयोजित किया जाएगा। बैठक में संत मुरारी बाबा, पवन कुमार पोद्दार, जितेंद्र सिंह, ब्रजभूषण सिंह, संतोष कुमार सिन्हा, मृत्यूंजय प्रसाद सिंह, मंदिर के व्यवस्थापक मुकेश कुमार झा, पुरुषोत्तम कुमार, दिवाकर कुमार आदि लोगों ने भाग लिया।


अन्य समाचार