एक बेटी शिक्षित होती है तो एक परिवार और समाज शिक्षित होता है: डा. श्यामा राय

जागरण संवाददाता, खगड़िया: महिला महाविद्यालय खगड़िया में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन बुधवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. श्यामा राय ने किया। इस मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा. राहुल, महिला महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डा. शोभा रानी, कोसी कालेज के एनएसएस प्रभारी डा. संजय मांझी, आरडी कालेज शेखपुरा के एनएसएस प्रभारी अमित कुमार, एमएस कालेज सोनिहार, अलौली के प्रभारी डा. राजकिशोर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे।

कुलपति डा. श्यामा राय ने कहा कि किसी परिवार की एक बेटी शिक्षित होती है तो उससे एक परिवार और समाज शिक्षित होता है। समाज को सबल एवं जागरूक बनाने के लिए नारी शक्ति का विकास नितांत आवश्यक है। जब आप राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अंधविश्वास के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं तो इससे समाज मजबूत होता है। मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डा. राहुल ने कहा कि देश दो हिस्से में बंटा हुआ है। एक भारत तो दूसरा इंडिया है। गांव में बसने वाले भारतवासी हैं, जो विकास के कई पटल पर पिछड़े हुए हैं। जबकि शहर के लोग उनसे काफी विकसित हैं। एनएसएस के कर्मियों को गांव के विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वहीं महिला महाविद्यालय के प्राचार्य ने महाविद्यालय की समस्याओं से कुलपति को अवगत कराया। महिला महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डा. शोभा रानी ने सात दिवसीय शिविर का विस्तृत ब्यौरा देते हुए छात्राओं को एनएसएस के महत्व एवं उपयोगिता से अवगत कराया। इस मौके पर महिला महाविद्यालय के डा. पवन कुमार, अरुण कुमार, प्रो. विश्व मोहन प्रसाद चौधरी, प्रो. अकील अहमद, डा. अरविद कुमार सिंह, डा. चंद्रिका प्रसाद सिंह, रणधीर कुमार, विपुल कुमार आदि मौजूद थे।
खगड़िया में डिजिटल हेल्थ सेंटर की शुरुआत यह भी पढ़ें

अन्य समाचार