जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी: कुलपति

जासं, खगड़िया : मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. श्यामा राय ने मंगलवार को महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने महिला महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर कहा कि जल्द ही अगले सत्र में अतिथि शिक्षकों की बहाली करेंगे। उम्मीद करते हैं कि अगले सत्र तक शिक्षकों की समस्या दूर हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि छात्राओं को भी पढ़ाई के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। नियमित क्लास करने की जरूरत है, जो वर्तमान समय में नहीं हो रहा है। छात्राएं महाविद्यालय पढ़ाई करने नहीं आ रही हैं। उन्होंने महिला छात्रावास की राशि की वापसी पर कहा कि स्पेशल फंड 2010 में महिला छात्रावास के लिए आया था। अब दूसरे मद की राशि से छात्रावास बनाने का प्रयास किया जाएगा। कुलपति ने खगड़िया के लोगों से महिला महाविद्यालय के छात्रावास और अतिक्रमण किए गए जमीनों को खाली करने की अपील की। 12 बजे लेट नहीं, दो बजे के बाद भेंट नहीं


संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): दियारा क्षेत्र में गांव-गांव, टोले-टोले सरकारी विद्यालय है। आलीशान भवन है। लेकिन विद्यालयों में आधे से अधिक शिक्षक ड्यूटी छोड़कर प्राय: फरार ही रहते हैं। पठन-पाठन व्यवस्था चौपट है। छात्र भी काफी कम संख्या में विद्यालय पहुंच रहे हैं। लेकिन इस ओर विभागीय अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है। यहां 12 बजे लेट नहीं और दो बजे के बाद भेंट नहीं, वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। सूत्रों के अनुसार दियारा के विद्यालयों में जिनकी नियुक्ति हैं, वे शिक्षक मस्ती में रहते हैं। क्योंकि दुर्गम क्षेत्र रहने के कारण प्राय: अधिकारी इधर झांकने तक नहीं आते हैं। चौथम बीइओ अरविद कुमार कहते हैं- दियारा में विद्यालय बंद रहने की शिकायत पर समय-समय पर शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसको लेकर समय-समय पर विद्यालय की जांच भी की जा रही है।

अन्य समाचार