चार दिवसीय नाट्योत्सव 25 मार्च से

जासं, खगड़िया : भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, खगड़िया के सहयोग से नाट्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 25 से 28 मार्च तक होगा। जिसमें बेगूसराय की दो नाट्य टीम, पटना तथा लखनऊ से एक- एक टीम भाग लेगी।आयोजन शहर के न्यू होली गैंजेज पब्लिक स्कूल में होगा। डीपीआरओ ने बताया कि 25 मार्च को संजय उपाध्याय द्वारा निर्देशित अंधों का हाथी, 26 मार्च को प्रवीण कुमार गुंजन द्वारा निर्देशित विद्रोही राजकुमार, 27 मार्च को अमित रोशन द्वारा निर्देशित कठकरेज एवं 28 मार्च को ललित पोखरिया द्वारा निर्देशित माडल बिहार नाटक का मंचन होना है। कोसी कालेज में सेमिनार 27 को

जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी: कुलपति यह भी पढ़ें
जासं, खगड़िया : कोसी कालेज में प्रभारी प्राचार्य डा. तौसीफ मोहसीन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्नातकोत्तर विभाग, कोसी कालेज द्वारा अनुचितन फाउंडेशन एवं अंग विकास परिषद, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में 27 मार्च को कोसी कालेज के सभागार में शिक्षा एवं समाज सुधार विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सेमिनार में शिक्षक, शोध छात्र एवं स्नातकोत्तर के छात्र आदि भाग लेंगे। वे अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत कर सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक डा. अनिल ठाकुर ने कहा कि इस अवसर पर एक स्मारिका अभिनव अंक भी प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने और प्रमाण पत्र पाने के लिए प्रतिभागियों को 26 मार्च तक हिदी विभाग, कोसी कालेज में अपना पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। बैठक में आयोजन समिति के सचिव डा. कपिलदेव महतो, डा. नरेश प्रसाद यादव, कार्यक्रम संयोजक डा. अनिल ठाकुर, लक्ष्मीकांत झा, डा. सुदर्शन प्रियदर्शी, डा. धीरज कुमार, प्रभात कुमार, रिपी सरकार, ललितेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार