जगदंबा उच्च विद्यालय में आरएसएस का प्राथमिक शिक्षा वर्ग शुरू

संवाद सूत्र, सिकंदरा(जमुई): प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव स्थित जगदंबा उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का शुभारंभ किया गया। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा वर्ग के पालक सह पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक रामविलास शांडिल्य ने बताया कि राष्ट्रवाद की विचारधारा को समर्पित राष्ट्रभक्त स्वयंसेवक तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रति वर्ष हर जिला में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष जमुई जिला का प्राथमिक शिक्षा वर्ग सिकंदरा प्रखंड के कुमार गांव स्थित जगदंबा उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया है जिसमें जिला भर के 80 शिक्षार्थी प्राथमिक वर्ग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में शिक्षार्थियों को कर्तव्यनिष्ठा, सत्यनिष्ठा, राष्ट्रभक्ति व समाज के लिए अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा आदि की जानकारी दी जा रही है। कहा कि व्यक्ति के चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र में शिक्षार्थियों को भगवा ध्वज, संघ की पृष्ठभूमि, अनुशासन के साथ-साथ शारीरिक व बौद्धिक विकास से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता सह कुमार पंचायत के पूर्व मुखिया हरदेव सिंह को प्रशिक्षण वर्ग का संयोजक व सेवानिवृत शिक्षक सिंहेश्वर सिंह को सह संयोजक बनाया गया है। आरएसएस के खंड कार्यवाह विष्णुदेव भगत को वर्ग का व्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रचारक देवेन्द्र कुमार, जिला कार्यवाहक निरंजन कुमार सिंह, नवल किशोर आर्य, प्रो. बलवंत कुमार सिंह, रूद्रदेव सिंह, राजेश कुमार सिंह, मंटू सिंह, नीलेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।


अन्य समाचार