बिजली चोरी करते दो पकड़ाए, केस दर्ज

संवाद सूत्र, सोनो (जमुई): बिजली विभाग ने बिजली चोरी को लेकर सोनो थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया और दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने सोनो थाना में इन लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी को लेकर केस दर्ज करवाया है। सोनो थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कनीय अभियंता रौशन कुमार ने बताया है कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर मानव बल रामदेव कुमार,मुरारी कुमार व मिथिलेश कुमार के साथ छापेमारी दल गठित कर थानाक्षेत्र के सोनो छापेमारी की गई।सोनो निवासी विजय पांडेय व श्रीकांत शर्मा अपने आवासीय परिसर में मीटर से वायपास कर बिजली का चोरी कर उपयोग कर रहा था। उसे बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। विजय पांडेय पर 46037 रुपये व श्रीकांत शर्मा पर 33739 रुपये जुर्माना किया गया। विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।


संवाद सूत्र, लक्ष्मीपुर(जमुई): बिजली चोरी कर जलाने वालों के विरुद्ध सघन छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में बीते बुधवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा लक्ष्मीपुर के कनीय अभियंता राजीव कुमार के नेतृत्व में कई जगह छापामारी की गई। इस दौरान पवना गांव में बिजली चोरी कर जलाने के आरोप में सात व्यक्ति को पकड़ा गया। सातों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है। थाना को दिए आवेदन में कनीय अभियंता ने लिखा है कि बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने तथा चोरी से बिजली जलाने के विरुद्ध बुधवार को की गई छापामारी में पवना निवासी गुड़िया देवी, ब्रह्मदेव साह, पचिया देवी, कारी देवी, सिया देवी, रामवतार तांती तथा अनिल ठाकुर बिजली चोरी कर घरेलू उपयोग कर रहा था। सभी पूर्व से बिजली का कनेक्शन लिए हुए हैं। उसके बाद भी सभी मीटर से बाईपास कर टोका लगाकर चोरी से बिजली का उपयोग अपने घरं मे कर रहे थे। सभी ने मिलकर विभाग को करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है।

अन्य समाचार