एक अप्रैल से सहरसा से ललितग्राम तक चलेगी ट्रेन

संवाद सूत्र, सहरसा: पूर्व मध्य रेल सहरसा- सरायगढ- राघोपुर के बीच चल रही 05508 डेमू पैंसेंजर ट्रेन का विस्तार एक अप्रैल 22 से ललितग्राम तक किया गया है। एक अप्रैल से डेमू पैसेंजर राघोपुर की जगह अब ललितग्राम स्टेशन तक जाएगी। सरायगढ से ट्रेन सुबह 11.30 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए ललितग्राम दिन के 12.50 बजे पहुंचेगी। फिर ललितग्राम से 05507 डेमू पैसेंजर ट्रेन दिन के 01.30 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों वाया राघोपुर होते हुए दिन के 02.40 बजे सरायगढ पहुंचेगी। मालूम हो कि करीब दो माह पूर्व ही राघोपुर से ललितग्राम के बीच सीआरएस का निरीक्षण हो चुका था। सीआरएस निरीक्षण के बाद ही लोगों की उम्मीद जगी थी कि चालू वित्तीय वर्ष के अंदर ही ललितग्राम तक ट्रेन का परिचालन ललितग्राम तक किया जाएगा। ललितग्राम ट्रेन के परिचालन से इस क्षेत्र के लोगों को बहुत राहत मिलेगी। ललितग्राम से फारबिसगंज के बीच आमान परिवर्तन का कार्य चल ही रहा है। इस वर्ष तक फारबिसगंज तक ट्रेन चलने की उम्मीद बनी है।


------------------------
सहरसा- सरायगढ ट्रेन का बदलेगा समय सारिणी
एक अप्रैल 22 से ही सहरसा से सरायगढ के बीच प्रतिदिन चल रही डेमू पैसेंजर सरायगढ से 05515 पैंसेंजर ट्रेन दिन के 02.45 बजे खुलेगी जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए वाया सुपौल होकर सहरसा शाम 04.40 बजे पहुंचेगी। फिलहाल 05515 डेमू पैसेंजर ट्रेन दिन के 01.20 बजे सरायगढ से खुलती है जो विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए सहरसा दिन के 03.30 बजे पहुंचती है। एक अप्रैल से अपने नए समय सारिणी से डेमू चलेगी।

अन्य समाचार