ऐतिहासिक होगा अभाविप का प्रदेशस्तरीय जनजाति छात्र सम्मेलन

संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दो अप्रैल को फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में आयोजित मुंगेर विश्वविद्यालय जनजाति छात्र सम्मेलन की सफलता को लेकर नए पुराने कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। जिसमें व्यवस्था संबंधित चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. महेंद्र प्रसाद राय एवं कार्यक्रम के सह संयोजक सुरेश मरांडी ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम प्रमुख कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि जनजाति छात्र सम्मेलन में विश्वविद्यालय के लगभग एक हजार की संख्या में छात्र छात्रा भाग लेंगे। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यकर्ताओं को व्यवस्था संबंधित जिम्मेवारी दी गई और कार्यक्रम की सफलता को लेकर कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर प्रवास में आए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं की मूलभूत समस्या एवं उनके विकास के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सुरेश मरांडी ने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि दो अप्रैल को राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविद नायक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जनजातीय लोगों द्वारा पेश किए जाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद संगठन के वक्ता अपना संबोधन देंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अभी से ही आयोजन स्थल पर रंग रोगन, पेंटिग एवं दीवार लेखन का कार्य प्रारंभ किया गया है। बैठक में भाजपा नेता अंगराज राय, मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पांडे, धर्मवीर आनंद, मनोज पोद्दार, कारमेल मुर्मू, श्याम बास्के, अभिजीत सोरेन, धर्मेंद्र मुर्मू, तालो बास्के, नरेश चंद्र हेम्ब्रम, आकाश भारती, दयानन्द तांती, पवन केशरी, रमेश कुमार, नगर मंत्री साजन कुमार, अमरनाथ तिवारी, कृष्ण गोपाल राय, गणेश कुमार राय, अमित कुमार, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।


अन्य समाचार