पूर्णिया में लगेगा हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री मेला

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा प्रायोजित हस्तशिल्प के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री मेला का आयोजन पूर्णिया के उफरैल स्थित सवेरा सभागार में किया जाएगा। आगामी 26 मार्च से चार अप्रैल तक चलने वाले मेला में कई उत्पादों और कला और शिल्प कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। एमएसएमई मंत्रालय के स्फूर्ति परियोजना के डायरेक्टर ने बताया कि मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। पूर्णिया में हस्तशिल्प मेला अपनी तरह का अनूठा मेला है और इसका आयोजन पूर्णिया में पहली बार किया जा रहा है। इस मेले में लगभग 30 से ज्यादा स्टाल लगाये जाएंगे जहां अलग अलग जगहों से कारीगर अपनी हस्तशिल्प कला से बने हुए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। मेले में जूट एवं बनाना नेचुरल फाइबर क्लस्टर के कारीगरों द्वारा गुलूदा के नेतृत्व में बनाये गए पूर्णिया आर्ट एवं क्राफ्ट की भी पहली बार यहां प्रदर्शनी एवं विक्री की व्यवस्था की गई है। इस मेले का मुख्य आकर्षण सिक्की कला के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्री है। इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले सवेरा के अध्यक्ष बिनोद आशीष ने बताया कि यह मेला पूर्णिया के कलाकारों और शिल्पकारों के लिए एक नया आयाम बनाएगा। इस मेले में मुख्य रूप से सिक्की कला, जूट शिल्प, हथकरघा साड़ी, हस्तनिर्मित आभूषण, बांस उत्पाद आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। संदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार गुलु दा 10 दिनों की कला और शिल्प पर विशेष कार्यशाला कर रहे हैं, जहां छात्र विभिन्न कला कार्य निशुल्क सीख सकते हैं। जूट और केले के प्राकृतिक फाइबर क्लस्टर में प्रशिक्षित होने वाली 300 से अधिक महिलाएं अपने विशिष्ट उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।


अन्य समाचार