विश्वा यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली



संसू, सिकटी (अररिया): विश्व यक्ष्मा दिवस को लेकर टीबी हारेगा देश जीतेगा के थीम पर गुरुवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी से जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में आशा, सेविका, सहायिका के अलावे स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी शामिल हुए। रैली को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव कुमार बसाक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लोग सीएचसी परिसर से सिकटी मुख्य चौक तक गए। फिर वहां से सीएचसी परिसर पहुंचकर इसका समापन कर दिया गया। रैली का सफल संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार ने किया। रैली में शामिल लोगों ने नारा लगाकर टीबी के प्रति जागरूक होने की अपील की। टीबी हारेगा देश जीतेगा, हमलोगों ने ठाना है सिकटी को टीबी मुक्त बनाना है, प्रधानमंत्री का यही है सपना टीबी मुक्त हो भारत अपना.. आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। ----किया गया बैठक का आयोजन---रैली समाप्ति के उपरांत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजीव कुमार बसाक की अध्यक्षता में सीएचसी स्थित सभाभवन में आशा व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में टीबी के लक्षण व उपचार संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 2025 के पहले क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाना है। इस दिशा में हमलोग आगे भी बढ़ रहे हैं। घर-घर जाकर टीबी मरीजों की पहचान हो रही हैं। अभियान में अगर कोई मरीज चिन्हित होता हैं तो उसका न सिर्फ इलाज किया जाता है, बल्कि उसे पौष्टिक आहार के सरकार की तरफ से राशि भी दी जाती है। हमें अपना प्रयास जारी रखना होगा ताकि क्षेत्र को टीबी मुक्त बना सकें।

---दो सप्ताह से अधिक खांसी है टीबी---जानकारी देते बीसीएम संदीप कुमार ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी होने य़ा बलगम में खून आने जैसी शिकायत वाले लोगों की तत्काल टीबी जांच कराए और उन्हें सरकारी लाभ दिलाए। साथ हीं जिस टीबी मरीज का इलाज चल रहा हो, उसे बीच में दवा छोड़ने की बात न कहें।

अन्य समाचार