ट्रेन में चोरी हुई मोबाइल पुलिस ने किशनगंज से किया बरामद

संवाद सहयोगी, किशनगंज : ट्रेन में चोरी हुई मोबाइल को एनजेपी रेल पुलिस ने टाउन थाने की पुलिस की मदद से शुक्रवार को गाछपाड़ा से बरामद किया। बीते 19 जनवरी को कोलकाता से एनजेपी जा रहे पदातिक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार यात्री मोतिउर रहमान का मोबाइल फोन किशनगंज के पास ट्रेन से चोरी हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित एनजेपी पहुंचकर रेल थाने में मोबाइल चोरी होने का शिकायत दर्ज करवाया था। शिकायत दर्ज होते ही रेल पुलिस ने मोबाइल का डिटेल्स ट्रैकिग में डाल कर जांच में जुटी थी।

कुछ दिन पूर्व टाउन थाना क्षेत्र के गाछपाड़ा के शफी आजम पिता नईमउद्दीन ने चोरी हुई मोबाइल में अपना सीमकार्ड लगाकर इस्तेमाल कर रहे थे। इसके बाद एनजेपी रेल पुलिस ने ट्रेकिग कर गाछपाड़ा के शफी आजम तक पहुंची और चोरी हुई मोबाइल को बरामद किया। वहीं शफी आजम को हिरासत में लेने के बजाय पूछताछ कर छोड़ दिया। आखिर ट्रेन में चोरी हुई मोबाइल सफी आजम तक कैसे पहुंचा इसका खुलासा नहीं हो पाया। बताते चलें कि आए दिन किशनगंज-बारसोई रेलखंड और किशनगंज-एनजीपी रेलखंड पर बदमाश चोरी व छिनतई की वारदात को अंजाम देते हैं और थानों में शिकायत होने के बावजूद बहुत कम ही समान बरामद हो पाता है। ऐसे में हाथ लगी एक कड़ी को रेल पुलिस ने नजर अंदाज कर ट्रेन में अपराध मुक्त यात्रा के दावा को फेल कर दिया। सवाल है आखिर चोरी के मोबाइल गाछपाड़ा के सफी आजम तक कैसे पहुंचा। सफी ने खुद ट्रेन से मोबाइल चोरी की थी या किसी और से मोबाइल खरीदा था। तमाम तरह के सवाल अभी भी मामले के तफ्तीश में बाकी था, लेकिन पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करते हुए मोबाइल बरामद कर वापस लौट गई।
ट्रेन में चोरी हुई मोबाइल पुलिस ने किशनगंज से किया बरामद यह भी पढ़ें

अन्य समाचार