शहर में जगह-जगह बिखरा कचरा खोल रहा सफाई व्यवस्था की पोल

संवाद सहयोगी, जमुई : शहर में जगह-जगह पर भी बिखरा कूड़ा कचरा नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खेल रहा है। कहने को तो नगर परिषद के द्वारा सफाई व्यवस्था के नाम पर प्रत्येक माह 28 लाख रुपया की राशि खर्च की जाती है।लेकिन यह सफाई व्यवस्था समुचित तरीके से कहीं भी जमीन पर उतरती हुई नहीं दिखाई दे रही है। नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों में सड़क किनारे कूड़े कचरे का जमाव लगा हुआ है, जो गंभीर बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है। कूड़े कचरे के ढेर के समीप हर हमेशा आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। कूड़ा कचरा बीच सड़क पर आकर जमा होने के लोगों को पैदल चलने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सबसे बदतर स्थिति तो बारिश के मौसम में हो जाती है। जब हल्की सी बारिश होने पर सड़क किनारे जमा कूड़ा कचरा बहकर नाली में चला जाता है और इसके कारण नगर क्षेत्र का कई हिस्सा अघोषित तालाब में तब्दील हो जाता है। इस कूड़े कचरे की सड़न के कारण शहर के अधिकांश मोहल्ले के लोगों का जीना मुहाल हो चुका है। लेकिन नगर प्रशासन को लोगों की इस परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि इसका नजारा साफ तौर पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जमा कूड़ा कचरा के रूप में देखा जा सकता है। कूड़े कचरे के ढेर के कारण पूरे शहर में गर्मी की दस्तक के साथ ही मच्छरों का आतंक बढ़ता चला जा रहा है। -- आमदनी चार करोड़ से अधिक, व्यवस्था नगण्य नगर परिषद के राजस्व वसूली के वार्षिक आंकड़ों पर गौर करें तो प्रत्येक वर्ष सैरात, बस स्टैंड ,आटो स्टैंड तथा होल्डिग टैक्स की वसूली से नगर परिषद को चार करोड़ से अधिक की आय होती है। लेकिन सफाई व्यवस्था के नाम पर नगर परिषद की कोई ठोस व्यवस्था पूरे शहर में नहीं दिख रही है। सफाई व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए नगर परिषद ने दिखावा के लिए डीपीआर तैयार किया गया, लेकिन वह डीपीआर आज तक सही तरीके से जमीन पर नहीं उतर पाया है।इसके अलावा नगर परिषद के पास सफाई व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए 210 दैनिक सफाई मजदूर,15 स्थाई सफाई मजदूर, एक जेसीबी, तीन ट्रैक्टर, दो बाबकैट, 16 इ-रिक्शा और पांच आटो टीपर भी है। इसके अलावा तीन कंपैक्टर मशीन भी है। कूड़ा कचरा के निष्पादन से कंपोस्ट खाद बनाने के लिए प्रोसेसिग यूनिट भी बनाया गया है लेकिन सारी व्यवस्था हवा हवाई बनकर रह गई है। -- कोट नगर परिषद के सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण जगह-जगह पर कूड़े कचरे का ढेर लग गया था जल्द से जल्द समुचित तरीके से सभी मोहल्लों और वार्ड में कूड़ा कचरा का उठाव करा लिया जाएगा। -मृत्युंजय कुमार कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जमुई


अन्य समाचार