अग्निक पद की चयन परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बैठक आयोजित

जासं, खगड़िया : अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा के अग्निक पद पर नियुक्ति हेतु दिनांक 27.03.22 को आयोजित लिखित परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

विदित हो कि केंद्रीय चयन पर्षद( सिपाही भर्ती ), पटना द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा के अग्निक पद पर चयन हेतु दिनांक 27 मार्च ( रविवार) को दो पालियों में पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक एवं अपराह्न 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खगड़िया जिले में कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु तथा परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं गश्ती दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

जेएनकेटी इंटर स्कूल, बापू मध्य विद्यालय, प्लस टू आर्य कन्या हाई स्कूल, प्लस टू एसआर हाई स्कूल, कोसी कालेज, महिला कालेज, एसएलडीएवी स्कूल, रोज बड एकेडमी, डीएवी स्कूल एवं मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तरी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बैठक में निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु कोविड दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कराया जाए। सभी परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों की थर्मल स्कैनिग भी कराई जाए। परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित किया जाए।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06244- 222135 है। प्रत्येक 24 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। इस प्रकार प्रत्येक 100 परीक्षार्थियों पर पांच वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सभी परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक फोटोग्राफी कराई जाएगी और अंगूठे का निशान भी लिया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया जाएगा।

अन्य समाचार