नरपतगंज के खैरा में अग्निकांड में दर्जन भर घर जलकर राख

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से चार परिवार का दर्जनभर घर जलकर राख में तब्दील हो गया। इस घटना में दस लाख क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि इस भीषण अग्निकांड में तीन मवेशी की झुलसने से मौत तो एक बाइक ,दो साइकिल, पंपसेट मशीन नगद जेवरात सहित सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। घटना के बाद पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घंटों पंपसेट की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग बेकाबू होता देख नरपतगंज थाना से पहुंचे दो अग्निशामक के द्वारा घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर खैरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी दिनेश यादव, रमेश यादव, नीतीश कुमार ,गौरव कुमार के घर में अचानक आग लग गया आग की लपटे इतनी भयावह थी कि आसपास के ग्रामीणों ने देखने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया जहां आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के द्वारा घंटों आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग बेकाबू होने पर अग्निशामक की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक दर्जनभर घर जलकर राख में तब्दील हो गया। इस घटना में अनाज वस्त्र नगद जेबरात सहित लगभग दस लाख रुपये का संपत्ति का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इस अग्निकांड में तीन मवेशी के भी झुलसने से मौत हो गई। वहीं घर के अंदर रखा एक बाइक दो साइकिल, पंप सेट मशीन जलकर राख में तब्दील हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद यादव ,सुरेश यादव सहित दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों ने घर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया मामले को लेकर नरपतगंज अंचल पदाधिकारी शंभू प्रकाश ने बताया कि अग्निकांड मामले की जानकारी मिली है कर्मचारी को भेजकर रिपोर्ट बनाने की बात कही गई है रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा दिए जाने वाली सहायता राशि की जाएगी। इस अग्निकांड के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को विवश है पीड़ित ने कहा सारा सामान जल गया है। रहने के लिए कुछ नहीं बचा है पति बाहर में मजदूरी का काम करते हैं वही मजदूरी का रुपया दो दिन पूर्व भेजा था जो सब कुछ इस अगलगी में जलकर राख हो गया अब।


अन्य समाचार