शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

संस, बनमनखी, (पूर्णिया)। अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ पूर्णिया के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार पासवान ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को नियोजित शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र के माध्यम से 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ माह मार्च से भुगतान हेतु मांगपत्र राज्य को भेजने की मांग किया। ताकि पूर्णिया जिले के सभी नियोजित शिक्षकों का बढ़ोतरी वेतन के साथ भुगतान किया जा सके।

कटिहार, किशनगंज और अररिया जिले के तमाम नियोजित शिक्षकों का 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ माह जनवरी एवं फरवरी का भुगतान हो गया है। वहां के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने डिमांड पत्र राज कार्यालय को पहले ही समर्पित कर दिए थे। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया ने डिमांड पत्र भेजा ही नहीं था भीषण गर्मी को देखते हुए जिला अध्यक्ष ने विद्यालय के समय सारणी में परिवर्तन करते हुए सुबह 6:30 से 11:30 तक विद्यालय संचालन का समय निर्धारित करने की मांग की है। पूर्णिया जिले के नियोजित शिक्षकों का सभी प्रकार का एरियर भुगतान हेतु राज्य से डिमांड पत्र के माध्यम से राशि जिले में मंगवा कर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। हाल ही में रुपौली प्रखंड के प्रखंड शिक्षक मनीष देव जो मध्य विद्यालय टीकापट्टी में कार्यरत थे। आकस्मिक निधन उपरांत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि चार लाख उनके परिजनकों भुगतान के दिशा में ठोस कदम उठाते हुए भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित करने की मांग किया है। शिष्टमंडल में राज कार्यकारिणी के सदस्य सह वरीय जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी, जिला उपाध्यक्ष विष्णु देव ऋषि, देव भारती, जिला मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार राणा, जिला सचिव परमानंद कुमार, जिला संगठन प्रभारी नवीन कुमार पासवान, जिला महासचिव पवन कुमार, पूर्णिया सदर के संगठन प्रभारी बिरजू पासवान, रुपौली प्रखंड के संगठन प्रभारी गोपाल पासवान, कसबा प्रखंड के संगठन प्रभारी गोपाल ऋषि देव, बी कोठी के संगठन प्रभारी सतीश उड़ाव, बनमनखी प्रखंड के संगठन प्रभारी जामुन ऋषि देव आदि मौजूद थे।

अन्य समाचार