कोसी-मेंची नदी लिक परियोजना से नहर बनाने की मांग

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। बिहार विधान सभा के पंचम सत्र में सदर विधायक विजय खेमका ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के सात जिला पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा तथा सुपौल को प्रत्येक वर्ष कोसी एवं महानंदा नदी के बाढ़ की समस्या से निजाद दिलाने की मांग की। इसके लिए वर्षों से लंबित कोसी-मेंची नदी लिक परियोजना को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय योजना घोषित कराकर पक्की नहर निर्माण कराने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।

विधायक ने कहा इस परियोजना के 76.20 किमी पक्की नहर पूर्ण होने से 214882 हेक्टेयर भूमि की सिचाई होगी। वही इस क्षेत्र को बाढ़ से निजात दिलाने में भी मददगार होगा। सदर विधायक विजय खेमका ने सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के मंत्री स्वास्थ्य विभाग से पूर्णिया जिला मुख्यालय में राजकीय मेडिकल कालेज में ही टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान मुंबई की शाखा स्थापित करने की मांग की। जिसके जवाब में मंत्री ने कहा सरकार द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया में कैंसर के उपचार हेतु किमोथेरापी तथा जांच हेतु बायोप्सी, एफएनएसी एवं कोल्पोस्कोपी की सुविधा अगले छह माह में शुरू किए जाने की योजना है। अंतिम चरण के कैंसर मरीजों के इलाज हेतु व्यवस्था भी की जा रही है। सदर विधायक ने आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र पूर्णिया प्रमंडल मुख्यालय में छात्रों के विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ने तथा जिज्ञासा समाधान हेतु सांइस सिटी स्थापित करने मांग सरकार से किया। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कबैया पंचायत के कमला मारा धार महादलित टोला एवं बरबन्ना गांव को सौरा कोसी नदी के कटाव से स्थायी बचाव के लिए बोल्डर पिचिग कराने का निवेदन किया। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड में बसीर के घर से आदिवासी टोला तक 1.573 जर्जर पथ निर्माण कराने का याचिका दिया।
दो सालों से कोरोना की पीड़ा, इस बार हरेगा खीरा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार