आठ पैक्स और एक मत्स्यजीवी संघ के चुनाव की हुई घोषणा, 12 अप्रैल को होगा मतदान

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। जिले के पांच प्रखंडों के आठ पैक्स व एक मत्स्यजीवी संघ का चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि रूपौली प्रखंड के तीन, अमौर के दो, धमदाहा, बैसा व जलालगढ़ के एक-एक पैक्सों तथा रूपौली प्रखंड मत्स्यजीवी साख संघ के लिए चुनाव कराया जाएगा। उक्त सभी आठ पैक्सों एवं मत्स्यजीवी साख संघ के लिए आगामी 12 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। चुनाव के लिए आगामी 28 व 29 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव में 15472 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उम्मीदवारों को दो अप्रैल तक आवंटित होगा चुनाव चिह्न


जिले के अमौर, बैसा, जलालगढ़, धमदाहा व रुपौली में होने वाले आठ पैक्स व एक मत्स्यजीवी संघ चुनाव के लिए प्रखंड मुख्यालय में आगामी 28 व 29 मार्च को नामांकन होगा। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से तीन बजे अपराह्न तक चलेगी। वहीं 30 और 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार दो अप्रैल की शाम तीन बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। उसी दिन उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह का भी आवंटन किया जाएगा। वहीं 12 अप्रैल को मतगणना के बाद मतों की गिनती की जाएगी। अध्यक्ष सहित 11 कार्यकारणी सदस्य का होगा चुनाव
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी हरेंद कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव में अध्यक्ष समेत 11 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होगा। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में एससी-एसटी समुदाय की एक महिला व एक अन्य, बीसी-1 और बीसी-2 समुदाय की 1 -1 महिला व 1 -1 अन्य सदस्य वहीं समान्य जाति से 2 महिला व 3 अन्य सदस्य का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सामान्य वर्ग के लिए एक हजार रुपये व महिला और आरक्षित वर्ग के लिए 500-500 रुपये शुल्क का निर्धारण किया गया है। किस प्रखंड में होना है चुनाव अमौर- खरैया व हफानिया पैक्स
बैसा- बलुआ गोस्तारापैक्स
जलालगढ़ - हांसी बेगमपुरपैक्स
धमदाहा - बरदेला पैक्स
रुपौली -नाथपुर, भौवाप्रवल लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पैक्स व रूपैली प्रखंड मत्स्यजीवी साखसंघ,रुपौली चुनाव की महत्वपूर्ण तिथि
नामांकन- 28 व 29 मार्च (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
नामांकन पत्रों की जांच - 30 व 31 मार्च (सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक)
नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह आवंटन - 2 अप्रैल
चुनाव- 12 अप्रैल
मतगणना- 12 अप्रैल

अन्य समाचार