बाल संरक्षण के प्रति आगे आएं जनप्रतिनिधि

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को चाइल्ड लाइन सलाहकार परिषद एवं प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक संयुक्त रूप आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. राकेश गुप्ता एवं प्रखंड प्रमुख निहाल प्रवेज ने दीप प्रवजलित कर किया।

बैठक में बीडीओ सह चाइल्ड लाइन सलाहकार समिति के अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता ने बैठक में समिति के उद्देश्य व महत्ता पर प्रकाश डालते हुए चाइल्ड लाइन सलाहाकार परिषद व बाल संरक्षण समिति के पदाधिकारियों को उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि समिति का जिस उद्देश्य से गठन किया गया है इसके लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। ताकि इसका सार्थक लाभ समाज को मिल सके। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालय के सूचना पट पर चाइल्ड लाइन के नि:शुल्क नंबर 1098 लिखवाने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को भी बाल संरक्षण से के प्रति प्रचार-प्रसार में सहयोग करने का आह्वान किया। इससे पूर्व प्रखंड प्रमुख ने भी अपनी बातों को समिति के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के बीच रखा। बैठक के दौरान मुख्य रूप से बाल संरक्षण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कि गई। साथ ही पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति कि नियमित बैठक आयोजित करने तथा समिति के सदस्यों को कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल श्रम एवं बालकों के नशामुक्ति अभियान के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता लाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ चाइल्ड लाइन बहदरगंज इकाई के द्वारा किए जा रहे कार्यों कि समीक्षा की गई। मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सीपीओ रंजन कुमार कहा कि जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार प्रखंड के सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगना है। जिससे विद्यालय के सभी बच्चों को संरक्षण व बाहरी गतिविधियों पर निगरानी हो सके। एलपीओ अली अफसर ने भी समिति से जुडे कई अहम बिन्दू पर चर्चा किए। बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख अकबर अंजुम, जिला बाल संरक्षण इकाई किशनगंज के सीपीओ रंजन कुमार, एलपीओ अली अफसर, चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक पंकज कुमार झा, तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक बिपिन बिहारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, बाल विकास परियोजना के प्रतिनिधि, आजाद इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि, जीविका परियोजना पदाधिकारी निक्की शेड्या, चाइल्डलाइन कोचाधामन के टीम लीडर अर्जुन कुमार बोसाक, सदस्य अर्शिदा रानी, न•ार इमाम, ठाकुरगंज के टीम लीडर परिमल कुमार सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

अन्य समाचार