तटबंध मरम्मत की जांच करने पहुंचे जल संसाधन विभाग के अभियंता

मोतिहारी । प्रखंड क्षेत्र के गंडक तटवर्ती चम्पारण तटबंध के जीर्णोद्धार के लिए चल रहे कार्यो का निरीक्षण करने शनिवार को जल संसाधन विभाग के अभियंता यहां पहुंचे। जांच टीम में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के अलावा प्रखड कार्यालय के नल-जल के अभियंता शामिल रहे। जांच टीम के सदस्यों द्वारा किसी से भी कुछ भी बताने से परहेज किया गया। यहां बता दें कि चम्पारण तटबंध जीर्णोद्धार का कार्य के लिए सिन्धुजा कंस्ट्रक्शन कंपनी को संवेदक बनाया गया है। छह करोड़ 90 लाख की लागत से तटबंध पर मिट्टी भराई कार्य व बालू भरे बोरी से पीचिग करना है। कार्य के प्रथम चरण में मिट्टी भराई कार्य आरम्भ किया गया है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने के करण विगत दिनों स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य रोक कर जिलाधिकारी व जल संसाधन अभियंता को आवेदन देकर इसकी जांच की मांग की गई थी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जांच टीम के साथ संवेदक के कुछ तथाकथित लोग साथ में थे। उन्हीं लोगों के इशारे पर स्थानीय लोगों की कोई बात नहीं सुनी गई और नही किसी स्थानीय व्यक्ति से कार्य से संबंधित जानकारी ली गई। जांच टीम के सदस्यों द्वारा इस प्रकार की जांच पर लोग संदेह में खड़ा कर रहे हैं। मिट्टी भराई में बालू युक्त युक्त मिट्टी होने के कारण आम जनता द्वार कार्य को रोक दिया गया था । मिट्टी भराई कार्य के संबंध में अरेराज क्षेत्र सख्या 10 के जिला पार्षद ईश्वर चन्द मिश्र उर्फ पप्पूरंजन मिश्र ने बताया कि चम्पारण तटबंध की मरमत के कार्य में संवेदक द्वारा लूट खसोट की जा रही है। समय रहते इसको नहीं रोका गया तो संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर में विगत वर्ष जिस प्रकार तटबंध टूटा था और दर्जनों गांव के हजारों परिवार बाढ़ के पानी से जितना तबाह हुआ था उसकी पुनरावृत्ति इस इलाके में भी हो सकती है।

टेढी खीर साबित हो रहा औषधि नियंत्रण कार्यालय से लाइसेंस लेना यह भी पढ़ें

अन्य समाचार