हत्या मामले में आठ पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज प्रखंड के बढेपारा पंचायत स्थित पंजरकट्टा वार्ड संख्या तीन निवासी एक युवक की हत्या मामले में मृतक युवक के पिता के आवेदन पर शनिवार को नरपतगंज थाना में आठ लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। जबकि पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज के बाद से नामजद आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया। ज्ञातव्य हो की गुरुवार को पंजरकट्टा गांव निवासी युवक जो कन्हैली गांव अपने फुआ के घर गया था जबकि देर शाम ही स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा शिव मंदिर के समीप बाइक सवार युवक का खून से लथपथ हालत में देख कर ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने नेपाल रेफर कर दिया। दो दिनों तक इलाज के बाद शुक्रवार की शाम युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि हत्या कर शव फेंकने के बाद आरोपी के द्वारा दुर्घटना का रूप देने के कारण स्वजन व स्थानीय प्रशासन भी लगातार परेशान रहे। लगातार दो दिनों तक स्थानीय प्रशासन व बाइक दुर्घटना में युवक की मौत या फिर हत्या को लेकर लगातार जांच करते रहे जबकि मृतक युवक के स्वजन हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते रहे जिसके बाद शनिवार को मृतक युवक के पिता आनंतदेव यादव के आवेदन पर कन्हैली निवासी रमेश यादव, बबलू यादव ,महेश यादव, कमल यादव सहित आठ नामजद पर केस दर्ज कराया गया है। जिसमें बताया गया कि इन सभी लोगों के द्वारा घर में बुलाकर जबरन हत्या के बाद सब को नाटकी ढंग से फेंक दिया गया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया।


अन्य समाचार